छत्तीसगढ़बिलासपुर
Trending

अनुज्ञा,नवनीकरण व अंतर राशि जमा नहीं करने वाले 43 टाॅवर होंगे सील

निगम आयुक्त ने बिजली विभाग को टाॅवर से बिजली काटने लिखा पत्र

निगम आयुक्त ने बिजली विभाग को टाॅवर से बिजली काटने लिखा पत्र

 

भिलाईनगर। भिलाई निगम अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने कमर कस ली है निगम मे देय करो की राशि को पटाने मे हिलहवाला करने वालो के विरूद्ध बडी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है । सम्पत्तिकर वसुली हेतु मुनादी करवाया जा रहा है बडे बकायादारों से सम्पर्क कर राजस्व अमला उन्हे नोटिस दे रहे ताकि समय मे राशि जमा कर दे और कुर्की जैसे कार्रवाई से बचे ।

इसी कडी मे निगम क्षेत्र में संचालित मोबाइल टाॅवर कम्पनी द्वारा अनुज्ञा शुल्क,नवनीकरण शुल्क तथा अनुज्ञा शुल्क के अंतर की राशि जमा नहीं किया जा रहा है। अब इनके विरूद्ध निगम प्रशासन सख्त कदम उठाते हुए मोबाइल टाॅवर को सीलबंद करने की कार्यवाही करेगा। भिलाई निगम क्षेत्र में अलग अलग नेटवर्क कंपनी के टाॅवर है, इनमें 07 कंपनी के 43 टाॅवर का राशि जमा नहीं हुआ है। निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता को टाॅवर से बिजली काटने पत्र लिखा है। भिलाई में संचालित मोबाइल टाॅवर के एजेंसी द्वारा निगम को देय राशि जमा नहीं किया जा रहा है, शुल्क जमा कराये जाने हेतु समय समय पर नोटिस / डिमांड प्रेषित किया गया है, किन्तु अद्यतन तक राशि जमा नहीं कराया गया है। अब निगम 15 ,16 एवं 19 फरवरी को मोबाइल टाॅवर की बिजली कनेक्शन विच्छेदन करने सहित उक्त स्थल पर लगे टाॅवरों को हटाने /सीलबंद करने की कार्यवाही की जाएगी और इस पर होने वाले व्यय राशि की वसुली उक्त कम्पनी से किया जाएगा।

07 कंपनी से 83 लाख बकाया राशि

भवन निर्माण अधिकारी हिमांशु देशमुख ने बताया कि भिलाई के 7 टाॅवर कंपनी द्वारा निगम को देय राशि का भुगतान नहीं किया गया है। निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ऐसे 43 टाॅवर है, जिनका बकाया राशि 83,86,856रू है। आयुक्त के निर्देशानुसार बिजली कनेक्शन विच्छेदन सहित टाॅवर स्थल को सीलबंद की कार्रवाई किया जाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button