

भिलाई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ अंबेडकर परिनिर्वाण सम्मान कार्यक्रम समिति नई दिल्ली छत्तीसगढ़ राज्य इकाई एवं प्रतिमा प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वाधान में अंबेडकर चौक पावर हाउस भिलाई में 6 दिसंबर को प्रातः 10:30 बजे से ही विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
जिसमें भिलाई अंचल के विभिन्न अंबेडकरवादी संस्थाओं एवं मोहल्लों से मौन रेलिया आकर अंबेडकर चौक में विशाल श्रद्धांजलि सभा में परिवर्तित हुई l सभा के मुख्य अतिथि माननीय दिलीप वासनिकर आई.ए. एस. जांच आयुक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के राष्ट्रीय महासचिव सुनील रामटेके,विधायक रिकेश सेन के प्रतिनिधि के रूप में प्रेमलाल देवांगन, एवं विशिष्ट अतिथि गणों में राजेश वनजारी उपस्थित हुए,, इस अवसर पर प्रतिमा प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामटेक जी ने अभी तक प्रमुख मांगे लंबित है इन्हें जल्द से जल्द करने पूर्ण करने की मांग रखी,, साथ ही नई संसद भवन का नाम बाबा साहब के नाम पर करने एवं सेपरेट इलेक्ट्रिकल कानून पूरे देश में लागू करने की मांग को दोहराया,,,,
