

दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश के रौनक जमाल अन्तराष्ट्रिय स्तर पर एक बार फिर सम्मानित हो रहे है जमाल को उर्दू भाषा एवं उर्दू साहित्य कि सेवा हेतु इण्टरनेशनल ओपन यूनिवर्सिटी हेती अमरिका डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित कर रही है रौनक जमाल सहित भारत से पीएचडी एस डिलीट की उपाधि से 10 लोगों का सम्मानित किया जा रहा है डिग्री प्रदान करने का समारोह 12 दिसम्बर मंगलवार को अमरावती की गाड़गे बाबा यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित होने जा रहा है जहाँ जमाल को डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की जाएगी । आपको बता दे की मध्य भारत में रौनक जमाल पहले व्यक्ति हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉक्टरेट उपाधि से सम्मानित किया जा रहा है।
जमाल छत्तीसगढ़ प्रदेश के पहले ऐसे साहित्यकार है जिन्हें अमरिका की हेती यूनिवर्सिटी सम्मानित कर रही है इस समाचार से देश भर में खुशी की लहर दौड़ गई है और जमाल को देशभर से बधाइयों एवं शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला जारी है।
जमाल को डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित करने का कारण उनका 51 वर्ष का साहित्यिक जीवन है जिसमे उन्होंने उर्दू साहित्य को तीन
अफसाना संग्रह, आठ लघु कथाओं के संग्रह 6 बाल कथाओं के संग्रह, दो नाटक संग्रह, एक बाल उपन्यास एवं गाजर घास पर आलेख, गाजर घास ग्रीन कैंसर प्रकाशित चुके है एवं सैकडों कहानीयां, अफ्साने, बाल कहानियाँ लघु कथाएं, आलेख, नाटक एवं साहित्यकारों एवं कवियो की पुस्तकों पर भी लिख चुके है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटका, बिहार, बंगाल एवं मध्यप्रदेश से लाखो रुपये के अवार्ड एवं पुरस्कार मिल चुके है।
छत्तीसगढ़ उर्दू एकेडमी के अध्यक्ष इदरिस गांधी ने जमाल को कोटी कोटी बंधाइया दी है। यह जानकारी अन्जुमन तरक्की उर्दू हिन्द जिला दुर्ग के सचिव साद खान ने दी है।
