योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ


दुर्ग। योग के विभिन्न रूपों से हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को इस अनूठी कला का आनंद लेने के लिए मनाया जाता है।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2015 में आरंभ होने के बाद, हर साल 21 जून को मनाया जाता है। योग, मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है।
योग का अभ्यास एक बेहतर इंसान बनने के साथ एक तेज दिमाग, स्वस्थ दिल और एक सुकून भरे शरीर को पाने के तरीकों में से एक है। योग अपने अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है।
भारत सरकार द्वारा योगा दिवस के उपलब्ध में ऑनलाइन शपथ का आयोजन किया किया गया। एनएसएस के स्वयंसेवकों ऑनलाइन शपथ लिया एवं योगा को अपने एवं अपने नजदीकी जनों के दिनचर्या में लाने का बहुमूल्य संकल्प लिया।
पूरे कार्यक्रम में बीआईटी के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल श्री अरुण अरोरा के नेतृत्व में किया गया । यह एन॰एस॰एस॰ की प्रोग्राम ऑफ़िसर डॉ॰ शबाना नाज़ सिड्डीकी एवं अभिजीत लाल के मार्गदर्शन से सम्पूर्ण हुआ |
इस काम के लिए एन॰एस॰एस॰ बी॰आइ॰टी॰ दुर्ग के स्वयमसेवक स्वेच्छा पूर्वक काम किया।
