

दुर्ग/राज्य सभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय ने समस्त प्रदेशवासियों को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी है उन्होंने बाबा गुरु घासीदास के संदेश को बताते हुए कहा कि प्रदेशवासी खुशहाल समाज बनाने के लिए गुरु घासीदास से प्रेरणा ले ।
बाबा गुरू घासीदास जी महान संत थे । उन्होंने सामाजिक, आर्थिक, शोषण तथा जातिवाद, सामंतियों के अन्याय और अत्याचार के विरूद्ध आवाज उठाकर मनखे मनखे एक समान है का संदेश दिया था ।
समाज को एकता के सूत्र में पिरोने वाले बाबा गुरू घासीदास शांति, सामाजिक समरसता के प्रतीक हैं। समाज को नई दिशा प्रदान करने में उनका अतुलनीय योगदान है।
