

दुर्ग । छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ और दूसरे चरण का मतदान छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को हुआ जिसके रिजल्ट 3 दिसंबर को आने हैं।
वही दुर्ग जिले में मतदान प्रतिशत 71.59 रहा। जिसमें पाटन विधानसभा की जनता सबसे आगे रही
विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले में 71.59 प्रतिशत मतदान रहा है। मतदान में दुर्ग ग्रामीण दूसरे नंबर पर रहा।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 62-पाटन में 84.27 प्रतिशत, 63-दुर्ग ग्रामीण में 74.74 प्रतिशत, 64-दुर्ग शहर में 66.36 प्रतिशत, 65-भिलाई नगर में 66.34 प्रतिशत, 66-वैशालीनगर में 65.71 प्रतिशत तथा 67 अहिवारा में 72.00 प्रतिशत रहा है।
