छत्तीसगढ़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर इस मुठभेड़ में शनिवार यानी कि आज सुबह करीब 7:00 बजे दो नक्सली मारे गए। https://youtu.be/CO8cukeebUo?si=wLDQfzUUv_4qfe9l ये घटना छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर की है मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए जिला फोर्स और डीआरजी की टीम को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था शनिवार सुबह करीब 7:00 बजे नक्सलियों ने जंगल में सुरक्षा बलों पर गोरी गोलीबारी शुरू कर दी जिसके जवाब भी हमले में कार्रवाई की गई। https://youtu.be/jejCf_Nqbkw?si=_DES2JLgUS1eiDAU दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. बाद में घटनास्थल की तलाशी ली गई तो वहां से दो नक्सलियों के शव, एक इंसास राइफल, राइफल और अन्य हथियार व गोला-बारूद बरामद हुए. पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी की दो नक्सली मारे गए। नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. फिलहाल, आस-पास के इलाकों में भी तलाशी जारी है। https://youtu.be/HH__sXBomk0?si=Z6XTy4DfBUYE9r4X कांकेर जिले के तीन निर्वाचन क्षेत्र में 20 विधानसभा क्षेत्रों में शामिल हैं, जहां 7 नवंबर को चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए सुरक्षा बल के जवान लगातार गस्त पर है। https://youtu.be/Cm3iyxOTI58?si=gkcivM9WWyLH7nzr