छत्तीसगढ़
Trending

अवैध संबंध ने ले ली महिला की जान, प्रेमी ने ब्लेड से गला काट उतारा मौत के घाट

भिलाई। लव एंगल शादी…. और हो गया हत्याकांड दुर्ग पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझाली अंधे कत्ल की गुत्थी, दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या का खुलासा किया उन्होंने  बताया कि सुबह अज्ञात महिला की बॉडी करगाढीह महुआरी भाठा के पास पड़ा होने मिला।

सूचना मिलते ही उतई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और  बॉडी की पहचान करना शुरू कर दिया इसके बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि अज्ञात महिला की पहचान जमुना बाई गोस्वामी के रूप में की गई जो निवासी बाबा पर आदर्श नगर उतई का है मृतका की मां‌ की शिकायत पर अपराध दर्ज कर विवेचन में लिया गया।

अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिह राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी उतई कपिल देव पाण्डेय, चौकी प्रभारी मचांदुर पुरुषोत्तम कुर्रे एवं अन्य स्टाफ के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से एवं आसपास के लोगों से पुछताछ करने पर पता चला कि मृतिका जमुना बाई का प्रेम प्रसंग विगत दो वर्षों से मेशन ठेकेदारी का काम करने वाले यशवंत साहू निवासी पुरई से चल रहा था। जिसके घटना के बाद से ही गांव से फरार होने की जानकारी मिली कि शक एवं संदेह के आधार पर पुलिस के द्वारा संदेही यशवंत साहू की तलाश कर पकड़े एवं पुछताछ करने पर बताया कि मेशन ठेकेदारी का काम करता है।

उसका परिचय मृतिका जमुना बाई गोस्वामी आदर्श नगर उतई से करीब 03-04 वर्ष पूर्व हुआ है जमुना बाई करीब 02 साल से उसके साथ लगातार मजदूरी काम करती है। इसी बीच हम दोनों का प्रेम संबंध हो गया फिर हम दोनो एक दूसरे से मिलने जुलने लगे थे एवं मृतिका के मोबाईल पर में अपने मोबाईल से बातचीत करता था। आरोपी पत्नि दामिनी साहू को प्रेम संबंध के बारे में जानकारी हो गया था । जिससे आरोपी से पत्नि नराज रहती थी करीब 01 वर्ष पूर्व जब मेरी पत्नि दामिनी और मृतिका जमुना बाई ग्राम पुरई में साईट में काम कर रहे थे तब आरोपी की पत्नि आरोपी और जमुना बाई को समझाते हुए बोली कि तुम लोग जो कर रहे हो गलत है इसी बात को लेकर पत्नि करीब 04-05 माह पूर्व से मुझे छोड़कर अपने मायके भोथीपार चली गयी है।

तब से आरोपी परेशान रहता था एवं मृतिका जमुना बाई जो मुझसे बार बार फोन करके मिलने कहती थी और खर्चा पानी के लिए पैसा भी मांगती थी। जिस बात से परेशान होकर जमुना बाई की हत्या करने का सोच लिया था। तीन चार दिन पहले से ही सुपर सिक्सर कंपनी का नया ब्लेड को अपने पर्स में रखा था कि 11 सितंबर को करीब 07.00 बजे शाम को मुझे फोन करके महुआरी भाठा करगाडीह मिल के पीछे बुलाई थी आरोपी घर से पैदल पहुंचा जमुना बाई वंही खेत के मेड में बैठी थी। साथ में एक प्लास्टीक की खाली बाल्टी लेकर आयी थी बाल्टी क्यों लाये हो पुछने पर घर में शौच करने जा रही हूं बोलकर बहाना बनाकर आयी हूं बताई में भी उसके पास बैठा फिर जमुना मुझसे खर्चा पानी के लिए 04 हजार रूपया दो बोली मेरे पास पैसा नही है बोलने पर हम दोनो के बीच विवाद हो गया । चुंकी में पहले से ही हत्या करने का मन बना चुका था । इसलिए आरोपी ने जमुना बाई के ही गमछा से जमुना बाई के गला को कस दिया जमुना बाई छटपटाने लगी और मेरे चेहरे पर अपने हाथ से छोड़ाने की कोशीश की जिससे मेरे दाहिने एवं बांये आख के नीचे खरोच लगा है। गला दबाने से बेहोश होकर नीचे गिर गई जिसे मैं खीचकर मेड के नीचे ले गया। फिर में अपने पर्स में रखे सुपर सिक्सर ब्लेड को पर्स से निकालकर जमुना बाई के गले में कई बार ब्लेड चलाकर काट दिया मैं अपने हाथ में लगे खुन को मृतिका जमुना बाई के गमछा से पोछा और घटना में प्रयुक्त सुपर सिक्सर ब्लेड को मेड के नीचे फेंका हूं तथा पैदल घर पहुंचकर सो गया। आरोपी यशवंत साहू को पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया और घटना में प्रयुक्त ब्लड और कपड़े को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, उप निरी0 पुरुषोत्तम कुर्रे सउनि मनहोहन साहू सउनि नेमन सिंह साहू सउनि मोह शरीफुद्दीन शेख, सउनि राजकुमार देशमुख, 4 प्र0आर0 1052 हेमंत चंदेल, 1463 भिष्म नारायण साहू, आर0 1098 विजय कुर्रे, आर0 967 दुष्यंत लहरे आर० जगेन्द्र साहू आर चुम्मन हरी नेताम एसीसीयू के सउनि चंद्रशेखर सोनी आर० राजकुमार चंद्रा मेघराज चेलक 4 की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button