

दुर्ग के कमला मोटर के संचालक कैलाश जैन बरमेचा के पिता का देवलोकगमन
दुर्ग। दुर्ग के प्रतिष्ठित व्यापारी एवम् समाज सेवी कैलाश जैन बरमेचा के पिता प्रकाश चंद बरमेचा जी का आज दुखद निधन हो गया। अपने अंतिम क्षणों में उन्होंने अन्न जल सहित दुनिया के सभी सुविधाओं का त्याग कर दिया था। जैन धर्म के संत के रूप में उनकी अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से निकाली जाएगी।
जैन समाज दुर्ग के वरिष्ठ सुश्रावक श्री प्रकाश चंद जी बरमेचा 87 वर्ष का आज संध्या 6. 30 बजे संथारा पूर्वक देवलोकगमन हो गया.
अंतिम यात्रा { बैकुंठी } आज रविवार 6 अक्तूबर 11.30 बजे निवास स्थान से प्रारम्भ हो मुक्तिधाम हराना बाँधा जाएगी.
निवास – रूप राधा, 6 महावीर कॉलोनी, दुर्ग
शोकाकुल :-
देवेन्द्र कुमार, तिलोक चंद, दिलीप, कैलाश एवं समस्त बरमेचा परिवार
