नवागांव खुर्द के कृषक विनोद ने भूमि समतल कर उत्पादन बढ़ाने की मशीन की खरीददारी की


नवागांव खुर्द के कृषक विनोद ने भूमि समतल कर उत्पादन बढ़ाने की मशीन की खरीददारी की
दुर्ग। रिद्धी- सिद्धी दाता प्रथम पूज्य लम्बोदर, पार्वतीनंदन, एकदन्त को याद करते हुऐ बुधवार दिनांक 3-4-24 कृषि कार्य में उपयुक्त भारत की जानी-मानी कृषि यंत्र, उपयंत्र निर्माता उद्योगिकी जो की भारत ही नहीं अपितु विदेशो में भी यंत्रो एवं उपयंत्रो का निर्यात कर देश की जी.डी. पी. बढ़ाने में अपनी उत्कृष्ठ भूमिका निभाकर गौरान्वित हो रही है |
ऐसी विश्वसनीय उद्योगिकी सोनालिका इंडस्ट्रीज जो कि स्वयं के आर ऍम डी सेंटर में कुशल इंजीनियरों द्वारा निर्मित भूमि को समतल कर कम उर्वरक एवं जल के उपयोग के बावजूद ज्यादा पैदावार उत्पन्न करने वाले उपयंत्र की खरीददारी कमला मोटर्स से करने का निर्णय लेकर मीठी मुस्कान जाहिर की……..
मशीन वितरण करते हुए कमला मोटर्स के सेल्स प्रमोटर -सत्य श्री लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर शाखा प्रबंधक – खेमचंद गुप्ता, सेल्स मेन अजय चौधरी, हेड मैकेनिक किशोर निषाद
उपयंत्र ग्रहण करते हुए कृषक विनोद कुमार साहू, छबिलाल साहू, राजेश्वर साहू श्रवण कुमार साहू, लेखनाथ साहू इत्यादि साथी गण ……….
