

दुर्ग। थाना सिटी कोतवाली दुर्ग की लगातार छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, मिलपारा, डिपरापारा दुर्ग में अवैध रूप से रूपये-पैसे का दाव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा था । पुलिस ने मौके पर अलग-अलग जगहो पर घेराबंदी कर आरोपियो को किया गिरफ्तार, मौके पर आरोपी के कब्जे से जप्त किया सट्टा पट्टी व नगदी रकम,
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग मणीशंकर चन्द्रा के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में अवैध कारोबार के आरोपियों पर कार्यवाही हेतु टीम गठित कर के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि मिलपारा, डिपरापारा दुर्ग में व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से रूपये-पैसे का दाव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहे थे, पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दाविश देकर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया, आरोपियों के कब्जे से सट्टा-पट्टी एवं नगदी रकम मुताबिक जप्ती पत्रक में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना दुर्ग में अपराध कंमाक 615/2023, 617/2023, 618 / 2023 धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा आम लोगो से वाद-विवाद करने लगे एवं कई बार मना करने पर भी नही मानने से एवं पुलिस पार्टी द्वारा बार-बार समझाने पर भी नहीं मान रहे थे। जिससे अनावेदक सदर द्वारा संज्ञेय अपराध घटित करने के पूर्ण अंदेशा होने एवं शांति भंग होने के पूर्ण संभावना होने पर मौके पर दुर्ग पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपियो को पकड़ा अनावेदकगणों के विरूद्ध इस्तागासा कंमाक 220 221 222, 223, 224 / 2023 धारा 151 जाफौ. इस्तागासा कंमाक 782, 783, 784, 785, 786/2023 धारा 107 116 ( 3 ) जाफौ. की कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में प्र. आर. योगेश चन्द्राकर, प्र.आर. हरीशचंद चौधरी, प्र.आर. नेमूप्रसाद साहू, म. प्र.आर. चम्पा यादव, आर. लव पाण्डेय, आलउद्दीन शेख, सुरेश कुमार, उत्कर्ष सिंह, रविन्द्र सिंह एवं राधेश्याम चन्द्राकर का सराहनीय योगदान रहा।
नाम आरोपी :
– 01. आशीष देशमुख पिता नरेन्द्र देशमुख उम्र 24 साल निवासी मिलपारा दुर्ग
02. योगेश यादव पिता राधे यादव उम्र 20 साल निवासी मिलपारा डिपरा दुर्ग
03. नोहर यादव पिता पिता राधे यादव उम्र 21 साल निवासी मिलपारा डिपरा दुर्ग
04. चन्द्रशेखर यादव पिता मनहरण यादव उम्र 25 साल निवासी गवलीपारा दुर्ग
05. रूपेश यादव पिता सालिक यादव उम्र 35 साल निवासी शिवपारा दुर्ग
06. टिकेश्वर उर्फ बब्लू साहू पिता स्व. महादेव उम्र 21 साल निवासी वार्ड 03 दुर्ग
07. महावीर साहू पिता गेंदलाल साहू उम्र 57 साल निवासी गयानगर दुर्ग 08. विजय सोनी पिता स्व. लक्ष्मीनारायण सोनी उम्र 56 साल निवासी कंडरापारा दुर्ग
