छत्तीसगढ़
Trending

भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार को मिला रहा आपार जनसमर्थ, उत्साहित कार्यकर्ताओ ने कहा अब कमल खिलने से कोई नहीं रोक सकेगा

भिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार रियाली भाजपा मंडल के ग्राम पुरैना, डुंडेरामें घर-घर पहुंचकर कमल फूल में बटन दबाने लोगों से निवेदन किया । उन्होंने गाँवों के बड़े बुजुर्गो युवा साथियों, व देवी तुल्य माताओं से आर्शीवाद लेकर भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे जन हितैषी कार्यों को नुक्कड़ समाएं के माध्यम से जनता के सामने रखी ।

लोगों ने भाजपा की नीति-व रिति को देश हित में बताते हुए 17 नवम्बर को होने वाले चुनाव में भाजपा को ही अपना वोट देने प्रत्याशी ललित चन्द्राकर कोआशिर्वाद दिया। जन सम्पर्क यात्रा के दौरान रिसाली निगम के वार्ड 38,39, 9 40 में भाजपा के मंडल पदाधिकार युवा मोर्चा, महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ताओने जन संपर्क अभियान में हिस्सा लेकर कमल फूल को जितानें मतदाताओं से अपील की।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत रिसाली मंडल के ग्राम पुरैना के वार्ड क्रमांक 38, 39 और 40 में स्थानीय जनों से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।भाजपा प्रत्याशी को मिल रहे आपार जनसमर्थन से कार्यकर्ताओं का उत्साह दुगुना हो गया है उन्होंने वे पूरे विश्वास के साथ कहने लगे है की दुर्ग ग्रामीण में कमल खिलाएगा।

जनसंपर्क में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे।राजू जंघेल एल. लक्ष्मण राव,. कंकेशवर डी. साई ,।ओम प्रकाश को ,ब.कृष्णा राव , चंद्र प्रकाश , वैकुंठ , सुरेश चन्द्राकर , कमलकांत ,।गोविंद , अजित चौधरी रामकृष्ण यादव परदेशी यादव धर्मेन्द्र , रोहित वर्मा , सोमनाथ यादव , शंकर यादव जी,विष्णु निर्मलकर रामाधार निर्मलकर , रामु सेन जसुदर्शन वर्मा , सागर ,कुशल चन्द्राकर जी, गणेश यादव,सरोज निषाद, जीवधन ठाकुर,राजू लहरे,परमिला पिग्वा,पोषण विश्वकर्मा,सिरुज देवदास ,कुंती ध्रुव आदि सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता साथी एवं ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button