रात को हुआ पति से विवाद सुबह तालाब में मिली लाश


Bhilai:- पति-पत्नी में हुआ विवाद नाराज पत्नी ने गुस्से में उठा डाला यह कदम एक महिला ने अपने पति से विवाद के बाद तालाब में सुसाइड कर लिया। मॉर्निंग वॉक में निकले लोगों ने पुलिस को जानकारी दी शव को स्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार 25 अगस्त की रात भिलाई के सेक्टर 6 बी मार्केट में रहने वाली महिला प्रीति सिंह जिसकी उम्र 38 साल है गुस्से में आकर घर से चली गई उनके पति का नाम मनीष सिंह है उन्हें लगा कि नाराज होकर वह छत पर गई है और कुछ देर में आ जाएगी। बहुत देर होने के बाद भी जब प्रीति नहीं लौटी तो उसके पति को उसकी फिक्र होने लगी और उसने घर की छत और बाकी सभी जगह उसे तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली जब उसके रिश्तेदारों को इस बात की खबर की गई तो वह लोग भी प्रीति की तलाश में जुट गए। घर वाले तलाश कर ही रहे थे की सुबह होने को आ गई और करीब 6:00 बजे सुबह किसी ने प्रीति का फोन रिसीव किया। और जानकारी दी कि यह फोन सेक्टर 7 तालाब के पास पड़ा हुआ तालाब में किसी का मृत शरीर तैरता हुआ दिखाई दे रहा है।
प्रीति के पति को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली वह घटनास्थल पर पहुंचा और इसके बाद भिलाई नगर थाना पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। प्रीति और मनीष के दो संतान है जिसमें से एक बेटा 12 साल का है और छोटा बेटा 10 साल का है और मनीष की मां भी उनके साथ रहती है मां की मौत के बाद दोनों बेटे के सर से मां का साया उठ गया।
परिजनों का कहना है कि प्रीति का उसकी मां से काफी लगाव था। कुछ समय पहले ही उनकी मौत हुई है। उनकी मौत के बाद से काफी दुखी रहती थी। वो काफी जल्दी गुस्सा हो जाती थी और झगड़ा करने लगती थी। अपने आपको शांत करने के लिए वो घर के नीचे किराना दुकान में बैठने लगी थी। घटना की रात भी वो अपनी मां की फोटो लेकर काफी रो रही थी। इसके बाद अचानक उसका मनीष से झगड़ा हुआ और वो गुस्से में घर से बाहर चली गई।
