

भिलाई। कैंप में हुए 12वीं के छात्र की हत्या मामले में आज आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्यवाही की गई है।अपराधियों के अवैध निर्माण पर आज बुलडोजर चलवाया गया।
पूरा मामला इस प्रकार है कि 21 जनवरी की रात कैंप 2 शारदा पारा स्थित संजय टेंट हाऊस के पास मामूली बात को लेकर कुछ विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि चाकू बाजी तक हो गई । दरअसल टेंट के पास से गुजर रहे कुछ युवकों ने टेंट हाउस के संचालक और उसके बेटे शिवम साव जो की नाबालिक था और 12वीं का छात्र था उससे मारपीट हुई विवाद इतना बढ़ गया कि शिवम साव पर चाकू से हमला किया गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरी घटना के बाद से ही वहां के लोगों में आक्रोश का माहौल था स्थानीय विधायक राकेश सेन ने आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाने की बात कही थी
जिस पर आज आरोपियों के तमाम अवैध निर्माण को बुलडोजर चला कर ध्वस्त किया गया है। आपको बता दें कि विधायक रिकेश सेन ने हत्या की घटना के बाद किसी कार्यक्रम के दौरान आपराधिक प्रवृत्ति वालों को सख्त चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि हत्या जैसा जघन्य कृत्य करने वाले, नशा खोरी व चाकू बाजी करने वाले यह जान लें कि अब कड़ी कार्रवाई होगी। भिलाई निगम से उक्त आरोपियों के अवैध कब्जों को चिह्नित कर उसे ढहाया जाएगा।
भिलाई निगम ने नोटिस जारी कर 3 दिन के भीतर उनसे उनके निवास से संबंधित दस्तावेज मांगे थे। दस्तावेज जमा होने के बाद निगम प्रशासन द्वारा फिर से नोटिस दिया जारी किया गया प्रस्तुत दस्तावेज अनुसार आबंटित पट्टे की भूमि पर अतिरिक्त अवैध कब्जा व निर्माण पाया गया है। भिलाई निगम ने अवैध कब्जे को तीन दिन में हटा लेने कहा था। कब्जा नहीं हटाने पर आज भिलाई निगम की टीम पहुंची और अवैध निर्माण को ढहा दिया।
इस पूरी कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन द्वारा 144 लागू करवाया गया विरोध से निपटने के लिए वैशाली नगर, छावनी और जामुल थाना पुलिस बल को भी तैनात किया गया। निगम द्वारा 3 आरोपियों के घर के अवैध निर्माण को तोड़ा गया और प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्यवाही की गई।
कार्रवाई के बाद विधायक रीकेस सेन ने अपराधियों को खुली चुनौती दी है और कहां है कि वैशाली नगर विधानसभा सभा में अपराध व अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। यह विष्णुदेव साय की सरकार है और यहां अपराध व अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। किसी भी तरह का अपराध करेंगे तो उनके घर पर बुलडोजर चलेगा। उन्होंने कहा कि वैशाली नगर विधानसभा ही नहीं छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह का अपराध अब टिकने वाला नहीं है।
