धर्मांतरण को लेकर जिले में फिर मच रहा है बवाल

दुर्ग जिले में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं एक बार फिर धर्मांतरण के मुद्दे ने तूल पकड़ा है।धर्मांतरण को लेकर जमकर मचा बवाल उरला दुर्ग में
आज उरला में वार्ड नंबर 58 उरलेश्वरी मंदिर के पास प्रार्थना सभा करने की आड़ में धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा है ऐसी सूचना बजरंगीयो को एवम धर्मांतरण मुक्त छत्तीसगढ़ की टीम सहित ग्रामवासियों को लगी मौके पर जाकर विरोध दर्ज कराया गया।
जहां पर हमारी मातृ शक्तियों ने बहुत ही साहसपूर्ण तरीके से प्रतिकार किया और उस सभा को रद्द कराया मौके पर पुलिस पहुंची दोनों पक्ष को थाने में लाकर के कार्यवाही करने की बात कही हिंदू समाज एक ही बात कहता है की प्रार्थना करने से हमें कोई दिक्कत नहीं है पर प्रार्थना करने की आड़ में जो धर्मांतरण आप कर रहे हैं उसका हम बराबर विरोध करते हैं और करते रहेंगे आपको अगर प्रार्थना करना है तो अपने बनाए हुए चर्च में जाएं गांव में मोहल्ले में घरों में उपस्थित होकर के चर्च लगाने की कोशिश न करें और गांव का माहौल खराब करने का प्रयास न करें अन्यथा हिंदू समाज जैसा आज प्रतिकार किया वैसा आगे भी प्रतिकार करने को बाध्य होगा
