

भिलाई। नशे के विरुद्ध किए जा रहे अभियान के तहत दो शराब को कोचियो को दुर्ग पुलिस ने पकड़ा है जिनके पास से 75 पौवा देसी मदिरा शराब और दो बाइक जप्त की गई है सुपेला थाना क्षेत्र में 2 अगस्त को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल पर शराब लेकर लक्ष्मी मार्केट की ओर जाने वाला है जिस पर हुलिए के आधार पर संदेही आशीष यादव को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। जिसके कब्जे से 46 पौवा देसी शराब व बाइक को जप्त किया गया।
इसी तरह पेट्रोलिंग टीम को एक और सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल से बोरी में भरकर शराब लेकर गदा चौक की ओर जाने वाला है सूचना मिलते ही हुलिए के आधार पर पुलिस ने संदेही गोपाल सुर्यधर को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसके कब्जे से 29 पौवा देशी शराब व मोटर सायकल को जप्त किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
की गई कार्यवाही:-
अपराध क्रमांक:- 623/2023 एवं 624/2023
धारा:- 34(2) आबकारी एक्ट
जप्ती:- 75 पौवा देशी शराब एवं 02 मोटर सायकल
गिरफ्तार आरोपी:-
02. गोपाल सूर्यधर पिता नंदकिशोर उम्र 36 साल निवासी मंगल बाजार कोहका सुपेला जिला दुर्ग छ.ग.
