
दुर्ग, छत्तीसगढ़ में बिजली के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. पूर्व विधायक अरुण वोरा और कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष राकेश ठाकुर की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए.

लालटेन लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे कांग्रेसी
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता लालटेन लेकर जिला कलेक्टरेट पहुँचे, जो यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार में बिजली की समस्या बढ़ गई है. इसके बाद, पटेल चौक पर मुख्यमंत्री विष्णु देव का पुतला भी जलाया गया.
“विष्णु देव सरकार नहीं, अडानी सरकार है”
कांग्रेस नेताओं ने विष्णु देव सरकार को “अडानी सरकार” बताया और आरोप लगाया कि यह सरकार जनता को लूट रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ एक बिजली सरप्लस राज्य है, फिर भी सरकार जिस तरह से बिजली के दाम बढ़ा रही है वह बर्दाश्त से बाहर है. कांग्रेस ने कहा कि सरकार जनता का खून चूसने का काम कर रही है.
यह विरोध प्रदर्शन बिजली बिलों में अचानक हुई वृद्धि के कारण लोगों में बढ़ रहे असंतोष को दिखाता है. कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो यह आंदोलन और भी उग्र हो सकता है.
