

दुर्ग। भिलाई में आज चंद्रा मौर्या के समीप हुआ गंभीर हादसा जिसमें एक महिला की दोनों पैर बहुत बुरी तरीके से कुचल गई। दरअसल फ्लाईओवर तो बन गया लेकिन चंद्र मोरिया के जो नीचे का रोड जसकी हालत बहुत ही बुरी वहां के जो व्यापारी हैं आने जाने वाले लोग हैं वह काफी आक्रोश में दिखाई दे रहे हैं। ये दशा सही नही होने से चक्का जाम की चेतावनी भी देते नजर आए।
बताया जा रहा है कि एक सरकारी टैंकर (सीजी 07जेड सी 3689) जिसका ब्रेक फेल हो गया था और वह ब्रिज के नीचे खड़ी थी जो रिवर्स में आते हुए चंद्र मोरिया के साइड नीचे रोड में उतर गया। पावर हाउस की तरफ से आते हुए वाहन में से एक स्कूटी और एक बाइक दोनों वाहन में सवार लोग बाल-बाल बचे लेकिन इस घटना में एक महिला जो ट्रक के नीचे आ गई जिससे उसके दोनों पैर कुचल गये सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
वहां मौजूद एक युवक था जिसने सारी कहानी बताया उसका कहना है कि वह जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागा लेकिन उसकी बाइक चकनाचूर हो गई। जिस बुजुर्ग महिला के पैर कुचल गए उसके साथ एक लड़की भी थी जो अपनी जान बचा कर बहुत मुश्किल से वहां से निकली लेकिन महिला बुजुर्ग थी वहां से नहीं निकल पाई और उसके दोनों पैर कुचल गए। आखिर कौन है इस घटना का जिम्मेदार ऊपर फ्लाईओवर चालू कर दिया गया है लेकिन नीचे जो सड़क का हाल है जो अव्यवस्था है वह कहीं ना कहीं दुर्घटना को हर रोज न्योता देता हुए नजर आ रहा है।
ट्रक ने बुरी तरह रौदा👇वीडियो
