

भिलाई ।आज दुर्ग जिला मुख्यालय में जन दर्शन में मसीही समाज के लोग पहुंचे जहां आगामी 23 ,24 अक्टूबर को सेक्टर 7 दशहरा मैदान होने वाली है मसीही समाज की विशेष सभा की अनुमति को लेकर ज्ञापन सोपा।
इस पूरे मुद्दे पर मसीही समाज का कहना है कि पिछले कई महीनो से इस विशेष सभा के लिए अनुमति मांग रहे हैं,, परंतु प्रशासन उन्हें अनुमति देने को लेकर टाल मटोल कर रहा है,,, वही इस पूरे मामले पर समाज के लोगों का कहना है कि प्रशासन उनकी इस विशेष सभा पर सुरक्षा मुहैया काराये जिससे कि किसी भी प्रकार की असामाजिक तत्व सभा पर प्रभाव ना डालें।
