

नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील थाना आमाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम किसकोड़ो में सामुदायिक पुलिसिंग आयोजित
कांकेर। ग्राम किसकोड़ो एवं आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई।ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को खेल सामग्री व आवश्यकताओं के सामानों का वितरण किया गया।
नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील थाना आमाबेड़ा के ग्राम किसकोड़ो में सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।
दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा शिविर में उपस्थित ग्राम किसकोड़ो एवं आसपास के ग्राम बण्डापाल,करमरी,मुल्ले, राये के ग्रामीणों व स्कूली बच्चो से मुलाकात कर उनसे चर्चा किये उनकी समस्या सुने, समस्या के निदान हेतु संबंधितों को निर्देशित किये। उनकी आवश्यकताओं के सामानों एवं स्कूली बच्चों को क्रिकेट, व्हालीबाल,फुटबाल सामग्री का वितरण किया गया। दिव्यांग पटेल द्वारा ग्राम किसकोड़ो के शासकीय भवन प्राथमिक शाला,बालक आश्रम,मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
