शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन


रिसाली। शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली में प्राचार्य डॉ. नागरत्ना गणवीर मैडम की अध्यक्षता में शासकीय नवीन महाविद्यालय रिसाली के नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं जैसे राष्ट्रीय सेवा योजना, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स, कल्चरल, वूमेन सेल, एवं रेड क्रॉस व रेड रिबन क्लब संबंधी जानकारी दिया गया।
इस अवसर पर संबंधित प्रभारी प्राध्यापकों द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए गए तथा सभी विद्यार्थियों को इन सभी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के प्राचार्य डॉक्टर नागरत्ना गणवीर मैडम, प्रोफ़ेसर निवेदिता मुखर्जी मैडम, श्री नूतन कुमार देवांगन, श्री लिनेन्द्र कुमार वर्मा,श्री शंभू प्रसाद निर्मलकर, श्री सतीश गोटा, श्री वेद प्रकाश सिंह,डॉ रितु श्रीवास्तव मैडम,डॉ. पूजा पांडे, डॉ.ममता, प्रो.विनीता व श्री करण विश्वकर्मा सहित महाविद्यालय के कार्यालयीन स्टाफ व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
