

दुर्ग। एम.जे.एफ. लॉयन रौनक जमाल को रिजन कांफ्रेंस में किया अनेको पुरस्कारों से सम्मानित
रविवार दिनांक 17-03-2024 को होटल अमित पार्क इंटरनेशनल पर लॉयंस क्लब ऑफ इंटरनेशनल की लोटस कांफ्रेंस पर रिजन चेयर पर्सन पी. एम.जे.एफ. लॉयन श्रीमति मिनाक्षी अग्रवाल द्वारा लॉयन एम.जे.एफ. रौनक जमाल जी को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पराग छापेकर द्वारा भी जमाल जी को एक्टिव लॉयन एवं वेल ड्रेस लॉयन की पदवी से सुसज्जित कर गौरान्वित कर सभा में उपस्थित सदस्यों को प्रेरणात्मक ऊर्जा प्रदान की गयी|
