छत्तीसगढ़
Trending

भिलाई में आ गया हैं वीआर प्रौद्योगिकी बेहद करीब से महाकाल के दर्शन का होगा अलौकिक अनुभव

अब घर बैठे होंगे पवित्र धार्मिक स्थलों के दर्शन

भिलाई। आज के इस आधुनिक और महंगाई के समय में अगर आप किसी धार्मिक स्थल या किसी दूरस्थ स्थल की कल्पना करते हैं कि आपको वहां जाना है दर्शन करना है क्या घूमना है तो क्या बजट लेकर चलेंगे आप जी हां अगर आपको भिलाई  से महाकालेश्वर उज्जैन जाना है और शिव जी के दर्शन करना है तो कम से कम में भी आपको एक व्यक्ति के लिए 15 से 20 हजार रुपए खर्च करने होंगे और वहां जाकर भी भीड़भाड़ का सामना करना होगा तब जाकर आप कुछ क्षण के दर कर पाएंगे।

और अगर हम कहें कि आपको इस दर्शन के लिए मात्र 200 से 300 ही लगेंगे तो क्या आप इसकी कल्पना कर पाएंगे और महाकाल के दर्शन का अद्भुत अनुभव आपको काफी करीब से घर बैठे मिलेगा।

आने वाले समय में इस तकनीक के माध्यम से लोग चारों धाम के दर्शन और दूरस्थ पवित्र स्थानों के दर्शन कर पाएंगे इस तकनीक का इस्तेमाल शिक्षा के लिए भी किया जाता है आने वाले समय में और भी विकसित तरीके से किया जाएगा।

वीआर प्रौद्योगिकी के माध्यम से श्री महाकाल जी तथा ओंकारेश्वर का यथार्थवादी अनुभव। यह तकनीक बुजुर्गों के लिए भी बेहद खास है जो की आर्थिक स्थिति से कमजोर है या फिर शारीरिक स्थिति से कमजोर है और दूर की यात्रा आर्थिक व शारीरिक तकलीफों के कारण नहीं कर सकते हैं उन बुजुर्गों को यह कंपनी घर में आकर अपनी सर्विस देगी और घर बैठे ही पवित्र धार्मिक स्थलों का बेहद करीब से अद्भुत दर्शन कराएगी यह जो टेक्निक है यह 160 डिग्री आपकी आंखों के करीब जो धार्मिक स्थल का नजारा दिख रहा है उसे आप सिर घुमा के अपने चारों ओर महसूस कर सकते हैं जो कि आप असलियत में वहां जाकर भी इतने करीब से महसूस नहीं कर सकते हालांकि हम मानते हैं कि भगवान के अद्भुत दर्शन वहां पहुंचकर किया जाता है उसकी बराबरी इस तकनीक से नहीं की जा सकती लेकिन बहुत से लोगों के लिए यह बहुत ही अच्छी टेक्निक है जो कि पैसों के कारण या शारीरिक परेशानी के कारण यात्रा नहीं कर पाते जिनके दिल में तो तमन्ना होती है कि हम जाकर ईश्वर के दर्शन कर पाए लेकिन वह आर्थिक व शारीरिक तकलीफ के कारण जा नहीं पाते हैं वह घर बैठे भगवान के दर्शन का सौभाग्य उठा सकते हैं।

आज टेक एक्सआर प्रा. लिमिटेड भोपाल ने VR-TECHNOLGY के माध्यम से श्री महाकाल मंदिर उज्जैन की भस्म आरती और श्री ओंकारेश्वर जी की दिव्य झलक का अनुभव करने के लिए एक अद्भुत उद्यम शुरू किया।

यह मीडिया उन भक्तों या ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद फायदेमंद होगा जो इस दिव्य अनुभव को प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन उज्जैन नहीं जा सकते हैं और यहां तक कि वीआईपी पास के बिना इस पवित्र कार्यक्रम में शामिल भी नहीं हो सकते हैं। यह तकनीक इन पवित्र दर्शन का बिल्कुल यथार्थवादी, जीवंत और अद्भुत अनुभव प्रदान करती है। इस तकनीक को छत्तीसगढ़ में पहली बार लाने का श्रेय श्रीमती मंजू मिश्रा को जाता है। ये दर्शन रुआ बांधा मंदिर भिलाई तथा राम मंदिर वीआईपी रोड रायपुर मे किये जा सकते है. 9425810893  व 9009058752 इन नंबरों पर भी आप कॉल या व्हाट्सएप करके अपने लिए यह शो बुक करा सकते हैं जिससे कि आपको ज्यादा इंतजार ना करना पड़े।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button