

भिलाई। एक युवक की बॉडी संदिग्ध हालत में पेड़ से टंगी हुई मिली। युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष नाम राकेश सिन्हा बताया जा रहा है जो की ग्राम खेदामरा का रहने वाला है 5 जून को सुबह करीब 6:00 बजे के आसपास बसना चौक खेदामारा में एक पतले पेड़ पर युवक की बॉडी लटकते हुए मिली। वहीं पेड़ के बेहद करीब युवक की बाइक भी खड़ी थी बाइक में उसके नए कपड़े भी रखे हुए थे जो उसने शादी में जाने के लिए सिलवाए हुए थे। घटनास्थल से अभी तक युवक का मोबाइल बरामद नहीं हुआ है पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है सूचना मिलते ही जामुल थाना की टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी । युवक की बॉडी को शासकीय अस्पताल सुपेला में ले जाया गया है। राकेश के परिजनों का कहना है कि जिस हालत में बॉडी मिली है वह सुसाइड नहीं लग रहा है। आसपास के लोगों का कहना है की घटना की गंभीरता से जांच होनी चाहिए । मृतक के परिजनों का कहना है कि जैसे रस्सी उलझा उलझा कर बंधा हुआ और पेड़ पर लटकाने के लिए बाइक का इस्तेमाल किया गया है उससे सुसाइड करने वाली बात रास नहीं आ रही परिजनों को लगता है कि राकेश की हत्या की गई है जिसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। राकेश ऑटो चलाया है ये 2 भाई है दोनो भाई की शादी हो गई है । राकेश के दो बच्चे है और पत्नी ग्रहणी है।
5 जून तड़के लगभग 5:00 बजे एक युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली । युवक का नाम राकेश सिन्हा हैं। उम्र 35 वर्ष है जो खेदामारा का निवासी है। जो की ऑटो चलता हैं। अब यह जांच का विषय है कि राकेश ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है परिवार वालों का मानना है कि राकेश ने आत्महत्या नहीं की है। परिवार वाले मान रहे हैं कि राकेश की हत्या की गई है।
