

भिलाई। मध्य भारत की सबसे बड़ी बारात महादेव की बारात भिलाई में पिछले कई वर्षों से बहुत ही धूमधाम और भव्य तरीके से निकल जाती है। बोल बम समिति के अध्यक्ष दया सिंह और उनके कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी द्वारा पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी लगातार की जा रही है। बाबा की बारात का आमंत्रण कार्ड 31000 से अधिक छपवाया गया है और लगातार भक्तों आमंत्रण दिया जा है,, 26 फरवरी को भिलाई में मध्य भारत की सबसे बड़ी भारत निकली जाएगी,, जिसमें शिव पार्वती का काल्पनिक विवाह होग,, इस विवाह में भूत प्रेत के अनोखी बारात के साथ भोले बाबा मां पार्वती से विवाह रचाएंगे । इस भव्य कार्यक्रम में देशभर से लोग शामिल होंगे। देश के अलग-अलग हिस्सों की आकर्षक और मनमोहक झांकियां देखने को मिलेगी।
– दया सिंह के आयोजन का यह 17वां वर्ष…
– सफल आयोजन के लिए भाजपा नेताओं ने थपथपाई पीठ…
– 26 फरवरी को निकलेगी बाबा की बारात…
– संगीत संध्या के आयोजन के बाद अब अंतिम रूप में तैयारी…
– आयोजन के लिए बन गयी रूपरेखा…
– भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, अजय जामवाल,पवन साय,नंदन जैन बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल समेत अन्य नेताओं को दिया गया आमंत्रण…
– हर वर्ष बतौर चीफ गेस्ट शामिल होते हैं गणमान्य राजनेता और भिलाइयंस…
