छत्तीसगढ़
Trending

कार से 50 किलो गांजा खपाने ओडिशा से ला रहे थे रायपुर दो तस्कर गिरफ्तार

 

महासमुंद। जिला महासमुंद पुलिस द्वारा फिर गांजा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही थाना बसना पुलिस एवं साइबर सेल महासमुंद द्वारा गांजा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपीगण कर रहे थे कार से गांजा की तस्करी आरोपियों से जप्त 50kg गांजा किमत 12.50 लाख और एक KUV COMPANY की कार किमत-3.50 लाख कुल जुमला किमती -15.50 लाख, आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह(IPS) द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं अवैध गाजा तस्करी एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किए हैं । जिसके तहत मुखबीर सूचना की मिली कि कार क्रमांक CG17KK5397 उड़ीसा तरफ से अवैध गांजा तस्करी कर रायपुर तरफ बिक्री करने हेतु जा रहे हैं मुखबिर सूचना पर नाकेबंदी कर कार क्रमांक सीजी 17 के के 5397 को रोक कर चेक किया गया और पूछताछ पर संदेहियो द्वारा अपना नाम धनु मंडावी पिता लखन उम्र 38 वर्ष निवासी आजाद चौक जिला बलौदा बाजार . और सैयद अशफाक पिता सैयद यूसुफ उम्र 44 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का होना बताएं आरोपियों के कब्जे से 50 पैकेट कुल 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया आरोपियों का यह कृत्य सदर धारा का अपराध पाए जाने से थाना बसना में अपराध क्रमांक-425/23 धारा 20b एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

कार की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 50 पैकेट में कुल 50 किग्रा मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। जिस पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। गांजा की कीमत 12.50 लाख रूपए एवं परिवहन में प्रयुक्त कार 3.50 लाख रूपए कुल 16 लाख रूपए की जप्ती की कार्रवाई की गई।

संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री धर्मेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव के कुशल मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केसरी के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी श्री नसीमुद्दीन. आर -छत्रपाल और थाना बसना से निरीक्षक शिवानंद तिवारी. सहायक उपनिरीक्षक रनसाय मिरी प्रधान आर -ललित पटेल मानो यादव. आरक्षक नरेश बरिहा .वीरेंद्र साहू की सराहनीय भूमिका रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button