छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई
Trending

एनएसएस बीआईटी दुर्ग को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

रायपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह 23 सितंबर 2024 को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। इसमें प्रमुख अतिथि छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय उपस्थित थे।

इस अवसर पर एनएसएस बीआईटी दुर्ग की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार स्वरुप ११ हजार की राशि से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके नेतृत्व में किए गए उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए दिया गया। बीआईटी दुर्ग की एनएसएस इकाई और उसके स्वयंसेवकों द्वारा किए गए प्रयासों को राज्यस्तरीय पहचान मिली, जिससे उनके समाज सेवा के कार्यों को और अधिक प्रेरणा मिली।

इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव प्रसन्ना आर., इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त जनक प्रसाद पाठक, राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी उपस्थित रही।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी संस्कृति से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं। एनएसएस बीआईटी दुर्ग के स्वयंसेवकों द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी की इस उपलब्धि पर संस्था के प्रमुख ,प्राचार्य डॉ. अरुण अरोरा ने कार्यक्रम अधिकारी तथा संपूर्ण एनएसएस यूनिट को बधाई दी । रासेयो के विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. डी.एस .रघुवंशी ने भी एनएसएस बीआईटी-दुर्ग की इस सफलता पर शुभकामनायें दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button