

भिलाई / भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के द्वारा आयोजित टेनिस बॉल फ़्लडलाइट्स क्रिकेट टूर्नामेंट के फ़ाइनल मैच एवं पुरस्कार वितरण समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के E D P & A माननीय पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।आयोजन समिति भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के महामन्त्री चन्ना केशवलू ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया ।तत्पश्चात् संयोजक वशिष्ठ वर्मा,अध्यक्ष गौरव कुमार, सचिव वीरेंद्र गोस्वामी,भानु प्रताप साहू,विवेक सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन,आई पी मिश्रा, डिल्ली राव,प्रदीप कुमार पाल,जगजीत सिंह, सुधीर गडेवाल, अनिल गजभिये,जोगिंदर कुमार ,राजनारायन सिंह,भूपेन्द्र बंजारे,ए.वेंकट रमैया,संजय कुमार साकुरे, पूरन लाल साहू, गंगा राम चौबे,अखिलेश उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, संतोष सिंह,राजेंद्र सिंह ठाकुर, सुबोधित सरदार,राजीव सिंह,भागीरथी चन्द्राकर,देवनारायन चन्द्रवंशीय,बिभाष सिन्हा,राजेश बघेल, अनिल बिसेन,विवेक सिंह,मिर्ज़ा,ईश्वर साहू,जोगा राव सभी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।मुख्य अतिथि का संघ के महामन्त्री ने फ़ाइनल मैच पहुँचने वाली दोनों टीमों से परिचय कराया ।मुख्य अतिथि पवन कुमार ने अपने सम्बोधन में आयोजन समिति को क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल एवं भव्य आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी एवं संयंत्र के कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने के लिए साधुवाद दिया ।इसी तरह कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए आयोजन करने से आपसी प्रेम एवं भाईचारा क़ायम रहता है ।भिलाई इस्पात संयंत्र में उत्पादन के साथ स्वस्थ्य के प्रति जागरूक एवं स्वस्थ रहने के लिए इस तरह के खेल करवाने के लिए भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में लाईट की कमी को पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया ।एवं विजेता टीम ,उपविजेता टीम एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी टीमों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी ।मुख्य अतिथि पवन कुमार को संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन द्वारा आयोजित 7 दिवसीय क्रिकेट ट्राफ़ी 2025 महाकुंभ में भिलाई इस्पात संयंत्र की कुल 25 टीमों ने भाग लिया है ।
भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के मनोरंजन एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने एवं मानसिक तनाव दूर करने के लिए भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन के द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट फ़्लडलाइट्स टूर्नामेंट का आयोजन का आज समापन समारोह सम्पन्न हुआ ।
भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन द्वारा भिलाई इस्पात क्रिकेट ट्रॉफ़ी 2025 का आयोजन सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों के लिए अंतर विभागीय फ़्लडलाइट्स टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में प्लड लाइट्स टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट महाकुंभ का समापन हुआ
कुल 25 टीमों ने इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिए थे ।समापन समारोह में भाग लेने वाली सभी टीमों के कप्तान एवं पूरी टीम उपस्थित थी ।भाग लेने वाली सभी टीमों को इस टूर्नामेंट में भिलाई इस्पात मज़दूर संघ यूनियन BMS के महामन्त्री एवं पदाधिकारियों ने अपनी तरफ से एक क्रिकेट किट बैग दिया गया ।
ये टूर्नामेंट केवल BSP कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए लीग मैच क्रिकेट टूर्नामेंट था ।भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी कर्मचारियों ने इस टूर्नामेंट में बढ़चढ़कर भाग लिया है ।टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
भिलाई इस्पात क्रिकेट ट्रॉफ़ी 2025
प्रथम पुरस्कार 25.000/- विनर कप
द्वितीय पुरस्कार 15,000/- रनर कप
तृतीय पुरस्कार 8,000/- कप
एवं अन्य आकर्षण पुरस्कार
मैनऑफ द सीरीज़
बेस्ट बेस्टसमेन,बेस्ट बॉलर,बेस्ट विकेटकीपर ,बेस्ट फ़िल्डर,बेस्ट कैच,प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच एवं अन्य कई आकर्षक पुरस्कार एवं आयोजन समिति के सदस्यों को भी मुख्य अतिथि पवन कुमार ने पुरस्कार वितरण किया ।यह जानकारी भिलाई इस्पात मज़दूर संघ के महामन्त्री चन्ना केशवलू के द्वारा दिया गया ।
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए आयोजन कमेटी के संयोजक वशिष्ठ वर्मा,अध्यक्ष गौरव कुमार,सचिव वीरेंद्र गोस्वामी,भानु प्रताप साहू, विवेक सिंह,संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सन्नी ईपपन, आई पी मिश्रा,डिल्ली राव , जोगिंदर कुमार ,जगजीत सिंह, प्रदीप कुमार पाल,सुधीर गडेवाल,ए. वेंकट रमैया,गंगा राम चौबे,पूरन लाल साहू,संजय कुमार साकुरे,अनिल गजभिये,भूपेन्द्र बंजारे ,राजनारायन सिंह,नागराजू, भागीरथी चन्द्राकर,सुबोधित सरदार,राजीव सिंह,विवेक सिंह,संदीप कुमार पाण्डेय,अखिलेश उपाध्याय, राकेश उपाध्याय,राजेंद्र सिंह ठाकुर,नवनीत हरदेल,प्रकाश सोनी,अनिल शुक्ला,अनिल बिसेन,कृष्ण मूर्ति,ईश्वर साहू,भानु साहू,मिर्ज़ा,अशोक कुमार,मुकेश सिंह,श्रवण कुमार,गौतम कुमार दुबे,वेंकट येरा,अम्पायरिंग बिबास सिन्हा, अनिल सिंह,राजेश बघेल , हरीशंकर यादव, एवं उनकी टीम द्वारा किया गया ।क्रिकेट स्टेडियम में भारी तादाद में गणमान्य नागरिक एवं दर्शक उपस्थित थे ।
आज खेले गए मैचों का विवरण ………..
बीएसपी क्रिकेट ग्राउंड सेक्टर 1 पहला सेमीफाइनल मैच मेडिकल विरुद्ध बीएसपी स्नाइपर परिणाम मेडिकल ने चार विकेट से जीता एवं फाइनल में प्रवेश किया प्लेयर ऑफ़ द मैच उदय मीणा बल्लेबाजी बीएसपी स्नाइपर 7 विकेट पर 84 रन तेजकरण 25 रन गोवर्धन रात्रे 21 रन गेंदबाजी मेडिकल उदय मीणा 5 विकेट बल्लेबाजी मेडिकल 6 विकेट पर 85 रन मुकेश वर्मा 29 रन राज मीणा 14 रन गेंदबाजी स्नाइपर निखिल सेगर एवं राज मीणा ने दो-दो विकेट लिए
दूसरा सेमीफाइनल मैच फायर फॉक्स विरुद्ध तेलुगु टाइटंस परिणाम तेलुगू टाइटंस ने 8 विकेट से जीता प्लेयर ऑफ द मैच वासु बल्लेबाजी फायरफॉक्स 7 विकेट68 रन मिर्ज़ा 27 रन गेंदबाजी तेलुगू टाइटंस सुदीप और महेश ने दो-दो विकेट लिए बल्लेबाजी तेलुगू टाइटंस दो विकेट पर 69 रन वासु नॉट आउट 42 गेंदबाजी फायरफॉक्स बंटी एवं दीपक खिचरिया ने एक-एक विकेट लिया
तीसरे एवं चौथे स्थान के लिए हुए मैच में बीएसपी स्नाइपर ने फायरफॉक्स को सात विकेट से पराजित किया प्लेयर ऑफ़ द मैच निखिल सेंगर बल्लेबाजी फायरफॉक्स 77 रन पर आउट बंटी ने 24 रन मिर्जा ने 16 रन दीपक खिचरिया ने 15 रन बनाए गेंदबाजी बीएसपी स्नाइपर निखिल सेंगर ने 4 विकेट श्वेत मिश्रा ने तीन विकेट अनुराग देवांगन ने दो विकेट बल्लेबाजी बीएसपी स्नाइपर तीन विकेट पर 79 रन राहुल थोटे नॉट आउट 32 रन गोवर्धन रात्रे19 गेंदबाजी फायरफॉक्स सूरज यादव 2 विकेट
फाइनल मैच तेलुगु टाइटंस विरुद्ध मेडिकल परिणाम तेलुगू टाइटन्स ने आठ विकेट से जीता प्लेयर ऑफ़ द मैच टीम के कप्तान अविनाश वेगी बल्लेबाजी मेडिकल 65 रन पर आउट उदय मीणा ने 16 रन अमन ने तेरा रन बनाएं गेंदबाजी तेलुगू टाइटंस अविनाश वेगी ने चार विकेट महेश ने दो विकेट लिए बल्लेबाज,
बल्लेबाजी तेलुगू टाइटंस दो विकेट पर 66 रन सुदीप नॉट आउट 21 रन गौरव कुमार नॉट आउट 16 रन वीरेंद्र ने 14 रनबनाएं गेंदबाजी मेडिकल टीम के कप्तानकुलदीप मीणा ने दो विकेट लिए मैच के अंपायर अनिल सिंह हरिशंकर यादव राधेश्याम हिमाचल साहू एवं नुगेश्वर डहरिया स्कोरर विनोद देवघरे एवं भिमराज मीणा विवेक सिंह भानु साहू कॉमेंटेटर श्याम सुंदर राव महेश साहू एवं अभय मोहरिल थे पिच क्यूरेटर आजाद अहमद एवं ग्राउंडमेन जीवन सिंह इस प्रतियोगिता के बेस्ट बैट्समैन अर्जुन बेस्ट बॉलर निखिल सेंगर बेस्ट विकेट कीपर उदय मीणा बेस्ट फील्डर वीरेंद्र प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट दीपक खीचरिया को मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया ।
