छत्तीसगढ़दुर्ग
Trending

दुर्ग रेंज के जिलों में तैनात होंगे फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट

▪️ पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग ने रेंज के 64 फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को सौंपा सर्टिफिकेट ।

▪️ फॉरेंसिक साइंस के जरिए क्राइम सुलझाने में तथा क्राइम सीन पर वेरिफिकेशन में होगी आसानी।

▪️ पुलिस लाइन दुर्ग में आयोजित 05 दिवसीय फिंगर एवं फुट प्रिंट नफीस ट्रेनिंग का हुआ समापन।

पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक झा के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन के सभागार में 05 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में रेंज के जिले बालोद एवं दुर्ग के 64 अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए। कार्यशाला दिनांक 27.05.2024 से शुरू की गए थी , कार्यशाला के प्रशिक्षक फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट श्री कमलेश्वर सिंह, श्री धर्मेंद्र कुमार भारती रहे, जिनके द्वारा गिरफ्तार व्यक्तियों, संदेहियों एवं निगरानी बदमाशों के फिंगर प्रिंट तैयार करने के संबंध में एवं घटना स्थल में फिंगर प्रिंटों को सुरक्षित करने के तरीके, अज्ञात मृतक के टेन प्रिंट स्लिप का वेरिफिकेशन, नेफ़िस अपलोडिंग, फूट प्रिंट एवं नवीन तकनीक के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के द्वारा कार्यशाला के समापन दिवस पर अपने संबोधन पर कहा कि इस कार्यशाला के आयोजन बाद आप सभी फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट बन गए है जो कि अब क्राइम सीन वेरिफिकेशन में अपराधी को साइंटिफिक तरीके से साक्ष्य एकत्र कर सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। फिंगर प्रिंट एनालिसिस (विश्लेषण) करने में मदद मिलेगी, साथ ही क्राइम सीन पर प्रिंट के संग्रह और उसके वेरिफिकेशन में काफी आसानी होगी। इस पहल से मामलों को सुलझाने में भी पुलिस को काफी मदद मिलेगी। तत्पश्चात उनके द्वारा उपस्थित सभी फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

 

इस कार्यशाला के माध्यम से फिंगर प्रिंट सुरक्षित रखने से आरोपी के बारे में त्वरित जानकारी मिल सकेगी। पहले आरोपी का फिंगर प्रिंट मेनुअल लिया जाता था एवं मिलान भी मेनुअल किया जाता था। अब आनलाईन फिंगर प्रिंट लिया जाकर उसकी मैचिंग भी आनलाईन किया जाएगा। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों को साइंटिफिक विवेचना हेतु फिंगर प्रिंट के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।

उपरोक्त कार्यशाला में संचालक फिंगर प्रिंट ब्यूरो पुलिस मुख्यालय रायपुर, श्री लिनुस किस्पोट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक झा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशिक्षु (आईपीएस) श्री चिराग जैन, प्रशिक्षु (आईपीएस) श्री अक्षय प्रमोद सावद्रा, उप पुलिस अधीक्षक श्री अलेक्जेंडर किरो, रक्षित निरीक्षक दुर्ग श्री नीलकंठ वर्मा सहित दुर्ग रेंज के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button