

भिलाई में एक बड़ी सड़क दुर्घटना टल गई लेकिन हैरान कर देने वाली बात सामने आ रही है कि बिना ड्राइवर की गाड़ी एक कॉम्प्लेक्स में कैसे जा घुसी दरअसल ट्रेलर का ड्राइवर चाय पीने के लिए गया था। घटना के वक्त गाड़ी में कोई नहीं था।
दरअसल पूरा मामला इस प्रकार है कि भिलाई के खुर्सीपार सिग्नल को पार करने के बाद एक ट्रेलर सवार ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क किनारे पार्क किया और वह चाय नाश्ता करने के लिए निकल गया मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी का हैंडब्रेक ठीक से नहीं लगा था जिसकी वजह से ट्रेलर ढलान की ओर लुढ़कते चला गया और कॉम्पलेक्स में जा घुसा ट्रेलर के रास्ते में पिकअप भी चपेट में आ गया ।
यह सारी घटना रविवार सुबह की है राहत वाली बात यह है को इस घटना में किसी जान की हानि नहीं हुई क्योंकि सुबह का समय था और भीड़ भी नही थी। कॉप्लेक्स की दुकानें और पिकअप वाहन को नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
