छत्तीसगढ़

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने घोषित किये वाषिक परीक्षा के 04 और परिणाम

 

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने घोषित किये वाषिक परीक्षा के 04 और परिणाम

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने वार्षिक परीक्षा 2023 से संबंधित 04 परीक्षा परिणाम और घोषित कर दिये है। इनको मिलाकर अब तक विश्वविद्यालय द्वारा कुल 15 परीक्षा परिणाम घोषित किये जा चुके है। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणामों में एमए मनोविज्ञान पूर्व में शामिल 87 परीक्षार्थियों में 71 परीक्षार्थी सफल रहे जिनका परीक्षा परिणाम 82 प्रतिषत् रहा। इसी प्रकार एमए अंतिम मनोविज्ञान में शामिल 118 परीक्षार्थियों में से 109 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की 02 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम रोका गया इनका परीक्षा परिणाम 92 प्रतिषत् रहा। एमए पूर्व दर्षनषास्त्र में 33 परीक्षार्थियों में से 26 को उत्तीर्ण घोषित किया गया इनका परीक्षा परिणाम 79 प्रतिषत् रहा। एमए अंतिम दर्षनषास्त्र की परीक्षा में शामिल 06 परीक्षार्थियों में से 05 परीक्षार्थी सफल रहे 01 परीक्षार्थी का परिणाम रोका गया इनका परीक्षा परिणाम 83 प्रतिषत् रहा।

डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि उत्तरपुस्तिकाओं के विभिन्न संग्रहण केन्द्रों से विष्वविद्यालय में पहुंचने का क्रम जारी है सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन तीव्र गति से कराया जा रहा है। 31 मई के पूर्व अनेक कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की आषा है।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button