

भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा में BJP प्रत्याशी रिकेश सेन मुस्किल में आ सकते हैं पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद अब वैशाली नगर के लोग बीजेपी प्रत्याशी के विरोध में खुलकर सामने आये है। प्रदेश BJP कार्य समिति की सदस्य संगीता केतन शाह के घर पहुंचे वैशाली नगर के लोग उनसे अब निर्दलीय चुनाव लड़ने को कह रहे है। अचानक आज शाम वैशालीनगर के लोग सूर्या बिहार स्थित उनके निवास पहुंचे और निर्दलीय चुनाव लड़ने का नारा लगाने लगे।
लोगो ने कहा कि संगीता शाह जमीनी स्तर से जुड़ी है और सभी के सुखदुख में साथ खड़ी है।उन्होंने कहा वैशाली नगर की जनता उनके साथ है।
Bhilaispeednews
वैशाली नगर विधानसभा में BJP से टिकट की दौड़ में संगीता केतन शाह का भी नाम शामिल था, लेकिन पांच बार के पार्षद रहे रिकेश सेन को टिकट दिए जाने के बाद BJP भिलाई संगठन के एक नेता ने सोशल मीडिया पर विरोध के स्वर मुखर किये थे। हालांकि संगीता केतन शाह ने अभी तक अपने पत्ते नही खोले है पर उन्होंने कहा कि वे BJP के निर्णय के साथ है। पर वे जनता की जनभावना की भी कद्र करती है।
