राष्टीयराष्ट्रीय
Trending

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कथनी- करनी में अंतर, मणिपुर के हाल ने की बेशर्मी की सारी हदें पार: सरिता पाण्डेय

भिलाई/रिसाली: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अश्लील हरकतों का जो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वह इन दिनों पूरे देश को हिला कर रखा हुआ है मणिपुर इस वक्त हिंसा की आग में जल रहा है इधर विपक्ष भी इस पर भड़का हुआ है और अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है इसी क्रम में जिला महासचिव, भिलाई महिला कांग्रेस की नेत्री सरिता पांडे ने अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस प्रकार व्यक्त की है उन्होंने कहा कि

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बोलने वाले बुद्धिजीवी आप की कथनी और करनी में क्या है अंतर दिख गया। मणिपुर का हाल देखकर बेशर्मी की हद हो गई निर्लज्ज और निर्दई लोग 4 मई से हो रहा था अब जाकर बोले उसमें भी राजनीति छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेकर उदाहरण दे रहे हैं बेवजह! हमें बहुत गर्व है हम छत्तीसगढ़ की बेटी हैं हम बहुत सुरक्षित हैं और राजनीति के लिए स्तरहीन लोग जाति और धर्म के नाम से राजनीति करते थे अब बेटीयों के नाम से भी राजनीति करने लगे आप वही मुख्यमंत्री है जिनके रहते गुजरात में दंगे हुए थे विदेश नीतियों की बात करने वाले देश की बेटियों की सुरक्षा पर भी बात कर लीजिए फुर्सत मिले तो देश की बेटियों का दर्द समझने की कोशिश करिए 9 साल नफरत और घृणा की राजनीति करने वाले आदमखोर बन गए हैं! 

क्योंकि सास भी कभी बहु थी की बहुरानी केंद्रीय मंत्री जी आप को सुनते हुए बहुत दुख हुआ आप बोलने आई तो उसमें भी आप प्रधानमंत्री जी की बचाव करने पर देश की जनता और बेटियां सुनना चाहती थी

मणिपुर पर हो रहे अत्याचार पर क्या दंडात्मक कड़ी कार्रवाई करेंगे क्या फैसला होगा सुरक्षा के लिए पर आपको तो राजनीति करने से फुर्सत नहीं आगामी चुनाव को ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ की मनगढ़ंत कहानी सुनाने आ गई थी घोटाले बता रही थी स्मृति ईरानी जी आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगी जिस गोबर की बात कर रही हो उसकी नकल आपके बीजेपी शासित राज्यों में करना चालू कर दिया है

 

छत्तीसगढ़ के वही मुखिया है जिनको देश में नंबर वन सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है हमें इंसाफ चाहिए मणिपुर की बेटियों के लिए उस पर बात करिए आगामी चुनाव के लिए आपको बहुत सा मंच मिल जाएगा बोलने के लिए तब तक की बहुत सारी झूठी कहानियां लिखते रहो आप इंसाफ चाहिए बेटियां कब सुरक्षित होगी इस देश में कब बंद होगा ऐसा घिनौनी हरकत हम जानना चाहते हैं.??????

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button