

भिलाई। गुरमीत सिंह मेहरा। बॉश इंडिया फाउंडेशन एवं बीडीएस ग्रूप ऑफ एजुकेशन के तत्वाधन में बीडीएस कॉलेज, बाबा दीप सिंह नगर में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 16 मार्च 2024 (शनिवार) को होगा। जिसमें डिजीटल मीडिया, बीमा, बैंक, फाइनेंस, आईटी, वीपीओ सेक्टर से 15 कंपनियां जिनके पास कुल 1500 से ज्यादा रिक्त पद है।
निःशुल्क रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार को उसकी योग्यता अनुसार रोजगार दिलाने का एक प्रयास है, जिसमें योग्यता 12 वीं पास से लेकर ग्रेजूुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा तक भाग ले सकते है।
संस्था संचालक अरविन्दर सिंग ने सभी से अपील किया है कि निःशुल्क रोजगार मेला का प्रचार प्रसार कर इस आयोजन को सफल बनाएगें।
निःशुल्क पंजीयन से लेकर नियुक्ति तक पूर्णता निःशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए आइसेक्ट-सुपेला 3, टॉप फ्लोर हिमालय कॉम्पलेक्स, सुपेला एवं बी.डी.एस.कॉलेज बाबा दीप सिंग नगर, भिलाई में सम्पर्क करें।
