अल सुबह तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी में दुर्ग पुलिस की दबिश, पकड़ी गई फरार महिला आरोपी


दुर्ग। भिलाई का यह जाना मना इलाका बदनाम है जिस्मफरोशी के नाम से क्योंकि सीजी हाउस द्वारा यहां कम कीमतों पर मकान मुहैया कराया जाता है जोकि होता तो गरीब लोगों के लिए है लेकिन इसका फायदा कुछ असामाजिक तत्व भी उठाते हैं इसी तरह के लगातार शिकायतें नव पदस्थ एसपी शलभ कुमार सिन्हा के पास आ रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए अलसुबह आज दुर्ग पुलिस ने ताल पूरी इंटरनेशनल के पारिजात कॉलोनी में दबिश दी।
जिले के तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी पारिजात में लगातार मिल रहे शिकायत पर दुर्ग पुलिस ने जांच की कार्यवाही की है नव पदस्थ एसपी शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में आज सुबह सुबह 4:00 बजे तालपुर इंटरनेशनल के पारिजात कॉलोनी में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिलने के बाद दुर्ग एसपी द्वारा टीमें गठित की गई जिसमें 8 राजपत्रित अधिकारी 15 थाना प्रभारियों के साथ 100 से अधिक जवानों ने कार्यवाही की चेकिंग के दौरान कई संदिग्धों की जांच की गई जांच में 14 लावारिस वाहन 25 संदेही और 7 संदेश पदम महिलाएं मिली जिसमें सुपेला थाना की धारा 420 में फरार एक महिला आरोपी ज्योति सोनी पारिजात से पकड़ी गई।
दुर्ग पुलिस समस्त दल बल के साथ सभी फ्लैट की सूक्ष्मता से जांच कर रही थी इसी दौरान संदिग्ध जो बिना आईडी के एवं बिना थाने में सूचना के किराए में रह रहे थे उनकी जांच की गई एवं अन्य संदिग्धों को पकड़कर थाना भिलाई नगर में लाया गया जांच में कई ऐसे वाहन भी मिले जिनका मालिक का अता-पता नहीं था उन संदिग्ध वाहनों को भी जप्त कर थाने में लाया गया और जिस पर कार्यवाही की जा रही है इसी दौरान सुपेला थाना की महिला आरोपी ज्योति सोनी को पारिजात के फ्लैट में पूछताछ के दौरान पकड़ा गया जो की धारा 420 के मामले में फरार चल रही थी और लुक छुप कर अपना पता बदल रही थी जिसे थाना सुपेला में लाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त जांच में 25 संदेहियों और 7 संदेहास्पद महिलाओं की जांच जारी है जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी 14 वाहन भी बरामद किए गए हैं जिनके चोरी होने की संभावना है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
