छत्तीसगढ़दुर्गभिलाईव्यापार
Trending

देवउठनी जेठवणी के दिन कंबाइन मशीन की खरीदारी

दुर्ग।  यू तो प्रत्येक दिन अपने आप में श्रेष्ठ दिन होता है क्योंकि ईश्वर द्वारा रचित कैलेंडर मास को चैलेंज करना मानव मात्र के बस की बात नहीं है फिर भी प्रकृति के नियमों का पालन करते हुए ऋतुओं को मध्य नजर रखते हुए ऋषि मुनियों द्वारा मांगलिक कार्य करने हेतु 365 दिनों में शुभ दिवसों की घोषणा कर उसके महत्व का दर्शाते हुए प्रेरणात्मक अनुभव करते हुए मानव मात्र के मस्तिष्क में सनातन के प्रति श्रद्धा का दीप जलाए हुए है

इसी कड़ी में रविवार दिनांक 10 11 24 देवउठनी जेठाओनी के शुभ अवसर पर बगडूमार बेमेतरा के कृषक ने खेती कार्य में उत्कृष्ट सेल्फ प्रपोल्ड बहू फसली कंबाइन मशीन के एस 9300 अपने लघु भ्राता भूपेंद्र पटेल को दिलवाकर स्वयं ही नहीं अपितु पूरे ग्राम वासियों को गौरांवित होने का अवसर प्रदान किया
यंत्र की चाबी प्रदान करते हुए परपौड़ी ग्राम के कुशल व्यवसायी एवं समाजसेवी श्रीमान आलोक जैन मारोटी अभिनव मारोटी एवं मां भवानी हाइड्रा के संचालक भजन सिंह कमला मोटर्स के संचालक कैलाश जैन बरमेचा सह संचालक सी एम ए पद्मेश जैन सेल्स प्रमोटर सत्य श्री लक्ष्मी नारायण चंद्राकर अभियंता किशोर निषाद आगंतुक शंखनादिनी नंदिता सामंत मशीन की चाबी ग्रहण करते हुए बागडुमार बेमेतरा के कृषक रूपेंद्र पटेल धन्नु साहू हरेंद्र साहू इत्यादि साथी गण……
कमला मोटर्स से निकलकर गंतव्य की ओर जाती हुई मशीन जनमानस के दिनचर्या में लगे हुए भाग दौड़ में कुछ पल का ठहराव लाकर होठों पर मीठी मुस्कान बिखेर देती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button