छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई
Trending

IG दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग के द्वारा रक्षित केन्द्र, दुर्ग में रेंज स्तर पर आयोजित 01 दिवसीय फिंगर प्रिंट प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

दुर्ग रेंज के 120 से अधिक कर्मचारियों ने फिंगर प्रिंट की बारीकियों के बारे में सीखा

भिलाई। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में रक्षित केन्द्र, दुर्ग स्थित सभागार में दिनांक 28.03.2024 को रेंज स्तरीय 01 दिवसीय फिंगर प्रिंट प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ श्री राकेश नरवरे, रायपुर-दुर्ग संभाग द्वारा अपराध विवेचना में नवीन तकनीक के इस्तेमाल के रूप में घटित अपराध में फिंगर प्रिंट की महत्ता, फिंगर प्रिंट पहचान से विवेचना अधिकारी को किसी भी अपराध में वांछित अपराधी के रिकार्ड की पड़ताल एवं पहचान के उद्देश्य एवं फिंगर प्रिंट लेते समय बरती जाने वाली सावधानियों एवं उसके रख-रखाव के तरीको को बारीकी से समझाना एवं नेफिस (National Automated Fingerprint Identification System) में लिये गये फिंगर प्रिंटों को एकजाई अपलोड करने संबंधी प्रणाली को समझाया गया।

 

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग ने पुलिस कर्मचारियों से यह कहा कि वैज्ञानिक युग में ज्यादा से ज्यादा साइंस का इस्तेमाल क्राइम इन्वेस्टिगेशन में किया जाए। इसके काफी फायदे हैं। इसे सबसे बड़ा फायदा यह है कि जांच में पारदर्शिता आती है और संदेह की कोई संभावना नहीं रहती।

कार्यशाला में श्री रामगोपाल गर्ग (भापुसे), पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग के निर्देशन में श्री सुखनंदन राठौर, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भिलाई-दुर्ग, श्री चिराग जैन (भापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग, श्री एलेक्जेंडर कीरो उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या), दुर्ग, श्री चंद्रप्रकाश तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (लाईन), रक्षित केन्द्र, दुर्ग, श्री नीलकंठ वर्मा, रक्षित निरीक्षक, रक्षित केन्द्र, दुर्ग के अधिकारीगण उपस्थित रहें एवं रेंज अंतर्गत विभिन्न थानों में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर / एम.ओ.बी./कोलेटर आरक्षक (जिला बालोद से 30 प्रशिक्षणार्थी, जिला बेमेतरा से 12 प्रशिक्षणार्थी एवं जिला दुर्ग से 76 प्रशिक्षणार्थी) कुल 120 से अधिक प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण कार्यशाला में सम्मिलित हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button