दुखद खबर: वैशाली नगर विधायक विद्या रतन भसीन का निधन, अंतिम यात्रा वैशाली नगर निवास से दोपहर में

दुर्ग। वैशालीनगर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक विद्यारतन भसीन का निधन हो गया है यह दुखद खबर कल से ही सामने आ रही थी जिसे बाद में अफवाह कहां गया था हालांकि कल उनकी हालत बहुत ही नाजुक थी और आज उनके निधन की खबरें समर्थकों द्वारा दी जा रही है।
निधन की खबरें कल शाम से ही सामने आ रही थी और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही थी जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करके दुख जताया था बाद में लेकिन उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करके उनकी लंबी आयु की कामना की थी और जल्द स्वस्थ होने के लिए भी कहा था लेकिन समर्थकों द्वारा आज पुष्टि की गई है उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त करते हुए उनके अंतिम यात्रा की जानकारी दी है| केंद्रीय गृहमंत्री कल दुर्ग के दौरे पर भी थे।
समर्थकों ने जानकारी दी की राम केयर हॉस्पिटल में करीब 3:00 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। भसीम जी का पार्थिव शरीर रायपुर से निवास भिलाई में लाया जा चुका है और दोपहर 1:00 उनकी अंतिम यात्रा शुरू की जाएगी भसीन जी के निधन से दुर्ग जिले में शोक की लहर है और सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने दुख व्यक्त किया है । कुशल व्यक्तित्व के धनी वैशाली नगर विधायक विद्या रतन भसीन जी के निधन से बीजेपी में शोक की लहर है।
विधायक भसीन भिलाई नगर निगम के महापौर रहे और वैशाली नगर से दो बार के विधायक हैं विधायक भसीन की अंतिम यात्रा वैशाली नगर निवास से दोपहर 1:00 निकलेगी और रामनगर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वहीं बीजेपी नेता दया सिंह ने कहां की ईश्वर से मैं उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूँ।
मेरी संवेदनाएँ उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।