
भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिसमें दो डीजे वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है यह डीजे वाले देर रात डीजे का संचालन कर रहे थे
थाना सुपेला में डी जे के खिलाफ कार्यवाही
दिनांक 28.09.2023 के रात्रि 11.30 बजे सूचना मिला की गदा चौक के पास तेज आवाज़ मे डी.जे. बजा रहा है। मौके पर सुपेला पहुंची गदा चौक सुपेला मे अनावेदक राजकुमार जंघेल पिता अमरदास जंघेल उम्र 36 साल पता – भेदरा थाना मोहगांव जिला- खैरागढ़ द्वारा तेज आवाज मे डी. जे. बजा रहा था। डी. जे. जप्त कर अनावेदक के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/2023 धारा कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत कार्यवाही की गई है।
थाना सुपेला में जे के खिलाफ कार्यवाही
दिनांक 29.09.2023 के रात्रि 11.30 बजे सूचना मिला की गौतम नगर सुपेला के पास तेज आवाज़ मे डी.जे. बजा रहा है। मौके पर सुपेला पुलिस पहुंची गौतम नगर सुपेला मे अनावेदक कैलाश निर्मलकर पिता अनिल निर्मलकर उम्र 27 साल पता- इंदिरा नगर सुपेला द्वारा तेज आवाज मे डी. जे. बजा रहा था। डी. जे. जप्त कर अनावेदक के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 02/2023 धारा कोलाहल अधिनियम की धारा 15 के तहत कार्यवाही की गई है।
