अपराधछत्तीसगढ़भिलाई

टेलीकॉम फैक्ट्री का दीवाल छेदकर लोहा चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक तलाश करते दो आरोपी गिरफ्तार

भिलाई 3। गुरमीत सिंह मेहरा। प्रार्थी टी. पेरिका पिता एडम पेरिका उम्र 50 साल निवासी टेलीग्राफ कालोनी हथखोज थाना पुरानी भिलाई का थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 02.04.2024 के रात्रि 11.00 बजे से 04.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर टेलीकाम फैक्ट्री के बांउई्रीवाल को छेदकर अंदर घूसकर लोहे के एंगल, राड एवं प्लेट कीमती करीबन 27000 रूपये को को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 137/2024 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हये पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग दिशा निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामद करने एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) ऋचा मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक (एसीसीयू) हेमप्रकाश नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुरानी भिलाई पीडी चंद्रा, एसीसीयू प्रभारी कपिलदेव पाण्डेय के नेतृत्व में थाना पेट्रोलिंग एवं एसीसीयू टीम को कार्ययाही हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा घटना स्थल का सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया। घटना स्थल के आस-पास के लोगों सें पुछताछ कर पतासाजी के प्रयास किया गया, विशेष सुत्र भी लगाये गये थे, घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीबी फुटेज को भी खंगाला गया।

दिनांक 04.04.2023 को सुचना मिला कि कुछ व्यक्ति रेल्वे इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में लोहा बिक्री के इरादे से कबाड़ी, फेरीवाले की तलाश कर रहे है कि सुचना पर गवाहों को नोटिस देकर अपने साथ संपूर्ण कार्यवाही दौरान उपस्थित रहना बताकर हमराह पेट्रोलिंग स्टाफ के रवाना होकर बताये स्थान पर पहुंचा जहां पुलिस को आता देख दोनों व्यक्ति भागने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम भुवाली शाह एवं नारद निषाद बताये एवं टेलीकाम कंपनी हथखोज के दीवाल को छेदकर कंपनी अंदर घूसकर कंपनी से लोहे का एंगल, राड एवं प्लेट को चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से चोरी गये मशरूका एवं घटना में प्रयूक्त एक टीवीएस मोपेड क्रमांक सी जी 07 सी एच 9788 जूमला कीमती 42000/- रू को बरामद कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई से सउनि गोरखनाथ हरिंचद चौधरी, प्र आर 1471 रविन्द्र भारतीय, आरक्षक 934 प्रवीण सरजारे, आर. ईश्वर लाल भारद्वाज क्रमांक 234, आरक्षक 795 शशीकांत यादव आरक्षक 1211 अरविंद मेढ़े एवं एसीसीयू से सउनि समित मिश्रा, अजय गहलोत, राकेश चौधरी की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

अपराध क्रमांक 137/2024 धारा 457,380,34 भादवि

गिरफ्तार आरोपी का नाम: 01, भूवाली शाह पिता स्व. कन्हैया शाह उम्र 58 वर्ष पता मिलन चौक दुर्गा विद्यालय के पास थाना छावनी जिला दुर्ग (छ.ग.)

02, नारद निषाद पिता स्व. रामहित निषादउम्र 54 साल निवासी राजीव नगर एसीसी गेट छावनी थाना जामुल जिला दुर्गे (छ.ग.)

जप्त: लोहे का एंगल, राड एवं प्लेट कीमती 27000/-रू एवं घटना में प्रथुक्त टीबीएस मोपेड़ क सी जी 07 सी एच 9788 कीमती 15000/- रूपये कुल जुमला कीमती 42000/- रूपये।

Gurmeet Singh Mehra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button