

मुख्यमंत्री की घोषणा खिलाड़ियों के लिए वरदान
दुर्ग। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित हो सकती है क्योकि प्रदेश का जो भी खिलाडी स्वर्ण, रजत या कांस्य पदक जीतेगी राज्य सरकार स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये एवम कांस्य पदक विजेता को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार देगी। मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जिसने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की यह घोषणा कारगर साबित होगी, प्रदेश के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर पदक जीतने की तैयारी करेंगे। इससे न सिर्फ खिलाड़ियों को फायदा होगा बल्कि पदको की रेस में भारत को भी फायदा होगा. मुख्यमंत्री ने यह घोषणा कर अपनी जिम्मेदारी निभायी है. अब केन्द्र के खेल मंत्री की बारी है कि वे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निभायें। ताकि ओलंपिक में भारत का तिरंगा बार-बार लहराए और राष्ट्रीय गीत गाया जाए। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से प्रदेश के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई है और पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री की इस घोषणा की सराहना हो रही है।
मैं अपनी और प्रदेश के खिलाड़ियों की ओर से मुख्यमंत्री का अभिनंदन करता हूं और उनकी ऊंची सोच को सलाम करता हूं।
एम जे एफ़ डॉ.रौनक जमाल
हिंदी उर्दू भाषी अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यकार
