छत्तीसगढ़दुर्ग

वार्ड-57 और 28 में पहुंचा भारत संकल्प यात्रा रथ : 2,688 लोगों ने सरकारी योजनाओं का लिया लाभ, 679 लोगो ने प्रधानमंत्री आवास के लिए करवाया पंजीयन

दुर्ग। गुरमीत सिंह मेहरा। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को वार्ड 57 गोवर्धन चौक उरला और वार्ड-28 दुर्गा मंच बांस पारा में शिविर लगाया गया। संकल्प यात्रा रथ दोनों जगहों पर पहुंचा। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से जुड़ी जानकारी ली गई। शिविर में 17 से अधिक योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया गया। इस अवसर पर निशुल्क हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। शुगर-बीपी की जांच की गई।

इस अवसर पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर, पार्षद जमुना साहू, पार्षद राकेश सेन, पार्षद बृजलाल पटेल, नोडल अधिकारी मोहेंद्र साहू, सहायक नोडल अधिकारी दिनेश नेताम, स्वेता महलवार, भारती ठाकुर सहित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।

शिविर में हेल्थ के तहत 335 लोगों ने अपना जांच करवाया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास के 328 स्वनिधी योजना के तहत 105, आयुष्मान कार्ड के तहत 103 आधार कार्ड के लिए 332 प्रधानमंत्री उज्वला योजना के लिए 58, विश्वकर्मा योजना के तहत 58 लोगों ने पंजीयन कराया। शिविर में विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान भारत, नल-जल मिशन, पीएम आवास योजना, सुकन्या योजना, मुद्रा लोन योजना, पीएम स्वनिधि योजना जैसी केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई। वार्ड 28 दुर्गा मंच के शिविर में प्राप्त आवेदन आधार कार्ड 372 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 86 आयुष्मान के कार्ड 24 राशन कार्ड 15 हेल्थ 234 प्रधानमंत्री आवास 351 स्वनिधि 291 विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 18 के अलावा सुकन्या योजना 33 आवेदन प्राप्त हुए। वार्ड-57 और 28 में पहुंचा संकल्प यात्रा 2,688 लोगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ लिया।

दिनाँक 20 दिसंबर दिन बुधवार को वार्ड 53 दशहरा मैदान और वार्ड 07 मिनी स्टेडियम में संकल्प यात्रा के तहत व शिविर लगेंगे।

जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी

Gurmeet Singh Mehra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button