

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है यहां नशे की हालत में एक व्यक्ति ने अपनी मां पत्नी और दूध मुंह में बच्चे पर टांगिया से ताबड़तोड़ हमला किया। हमला इतना खतरनाक था कि बुजुर्ग महिला और दूध मुहे बच्चे की मौके पर मौत हो गई।
बालोद जिले के ग्राम उसरवारा की यह घटना है जहां दोपहर करीब तीन चार बजे नशे में धुत एक व्यक्ति ने अपनी मां, पत्नी और करीब दो माह के मासूम बच्चे पर टांगिया से ऐसा हमला किया कि मासूम बच्चे और बुजुर्ग महिला की मौके पर मौत हो गई वहीं पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जांच में जुट गई। पूरुर थाना पुलिस के अनुसार भवानी निषाद जिसकी उम्र लगभग 30 वर्ष ग्राम उसरवारा का रहने वाला है शनिवार के दोपहर वह घर में नशे की हालत में आया सबको मार दूंगा कहते हुए वह टांगिया उठाकर मां शांति बाई(उम्र लगभग 60 वर्ष) ,पत्नी जागेश्वरी (उम्र लगभग 20) वर्ष और पुत्र वैभव( उम्र लगभग दो माह) पर ताबड़तोड़ हमले किए इस खतरनाक हमले से बुजुर्ग मां और मासूम बच्चे की मौके पर मौत हो गई वहीं पत्नी को गंभीर रूप से घायल हालत में धमतरी के अस्पताल में एडमिट कराया गया है। क्योंकि आरोपी नशे की हालत में था इसलिए पुलिस आरोपी से ज्यादा पूछताछ नहीं कर पाई उसने सिर्फ इतना बताया कि वह नशे की हालत में था और टांगिया उठाकर सबको मार दूंगा कह रहा था हालांकि कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की जांच जारी है।
