

भिलाई। पिछले कई वर्षों से महाशिवरात्रि पर बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति की ओर से बाबा की बारात निकाली जाती है। इस वर्ष भिलाई में निकलने वाली बाबा की बारात में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हो सकते हैं। आयोजक दया सिंह को कह दिया है कि वे बाबा की बारात का हिस्सा बनने आएंगे। उक्त बातें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उस समय दया सिंह का भिलाई आने का आश्वासन दिया जब दया सिंह ने बाबा की बारात का आमंत्रण पत्र मुख्यमंत्री को दिया।
वहीं अब बाबा की बारात का आमंत्रण कार्ड देने दया सिंह रायपुर पहुंचे है। वहां उन्होंने राज्यपाल रमन देखा को बाबा की बारात के लिए निमंत्रण दिया है। 17 साल तक सफल आयोजन की यात्रा देख राज्यपाल रेमन डेका भाव विभोर हो गए। राज्यपाल ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। आपको बता दे की 26 फरवरी को भिलाई में बाबा की भव्य बारात निकलेगी। आयोजन की रुपरेखा के बारे में आयोजक दया सिंह ने जानकारी दी है।
– बाबा की बारात का आमंत्रण कार्ड देने राजभवन रायपुर पहुंचे दया सिंह…
– 17 साल तक सफल आयोजन की यात्रा देख राज्यपाल रेमन डेका भाव विभोर हुए …
– 26 फरवरी को भिलाई में निकलेगी बाबा की बारात…
– आयोजन की रुपरेखा के बारे में आयोजक दया सिंह ने दी जानकारी…
– हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर से निकलेगी बाबा की बारात…
– सीएम विष्णु देव साय भी आ रहे हैं बाबा की बारात में…
– छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों को भी दिया जा रहा आमंत्रण…
– 31000 आमंत्रण कार्ड देकर दया सिंह ने प्रदेशभर के गणमान्य नागरिक को दिया जा रहा न्यौता..
