छत्तीसगढ़भिलाई

“ऑपरेशन मुस्कान” में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता: सिर्फ 8 दिन में खोज निकाले लापता हुए 25 नाबालिग बच्चे, बच्चों को पाकर परिजनों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

भिलाई। गुरमीत सिंह मेहरा। लापता गुमशुदा बच्चों की पतासाजी करने हेतु दिनांक 01 जनवरी 2024 से दिनांक 31.01.2024 तक विशेष अभियान ” आपरेशन मुस्कान ” चलाकर बच्चों की सकुशल बरामदगी करने के लिये जारी निर्देश के परिपालन में जिले के लापता / गुमशुदा बच्चों की बरामदगी किये जाने हेतु विशेष टीम गठित कर रामगोपाल गर्ग, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार अभिषेक झा अति. पुलिस

अधीक्षक, (शहर) दुर्ग, अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्ग एवं नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुस्कान अनुराग झा, अति पुलिस अधीक्षक, काईम, संजय पुंढीर, उप पुलिस अधीक्षक, बालक विरूद्ध अपराध अन्वेषण इकाई दुर्ग के पर्यवेक्षण में जिले में विशेष रूप से “अभियान मुस्कान” चलाया जा रहा है।

इस विशेष अभियान में गठित टीम द्वारा लंबित बच्चों की प्रकरणों की पुनः समीक्षा की गई तथा उनके परिजनों, दोस्त एवं रिश्तेदारों के मिलकर बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई गुमशुदा तथा संबंधितों के सोशल मीडिया एवं मोबाईल डाटा का तकनीकी सहायता के माध्यम से लोकेशन प्राप्त किया गया।

तद्उपरांत उनके मिलने की संभावित स्थानों में दिनांक 04.01.2024 को पृथक-पृथक 04 पुलिस टीम अन्य
राज्य आंध्रप्रदेश, तेलगांना, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश रवाना की गई। बच्चों की बरामदगी हेतु गई सभी टीम सतत् रूप से जिला मुख्यालय के साबईर से संपर्क में रहे तथा निरंतर बच्चों का लोकेशन प्राप्त करते रहे, जिससे 09 बच्चों को सकुशल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

इस तरह व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के परिणाम स्वरूप अब तक अभियान अवधि में तक 05 बालक तथा 20 बालिका कुल 25 बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया। शेष बच्चों की पतासाजी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष अभियान ने कई परिवारों के चेहरे में मुस्कान ला दी है।

Gurmeet Singh Mehra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button