

दुर्ग। जियो खुलकर नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है और नशा के कारोबारियों को पकड़ा है दुर्ग पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक आरोपी हत्या के केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और बेल पर रिहा होकर बाहर आया था बाहर आने के बाद वह नशे का कारोबार कर रहा था
“जिओ खुलकर ” नशा मुक्त अभियान के तहत की गई कार्यवाही नेवई थाना का गुण्डा बदमाश नशीली दवाई ब्रिकी करते पकडाया SPASCORE VON PLUS TRAMADOL नशीली दवाई (कैप्सूल) बरामद किया गया है।
दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान “जिओ खुलकर” के तहत लगातार अवैध नशीली दवाई के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, उसी क्रम में थाना प्रभारी नेवई के निर्देशन में उप निरीक्षक धनीराम नारंगे एवं थाना नेवई एवं एसीसीयु मिलाई की टीम के द्वारा 16 जुलाई को शैलेश निर्मलकर चिरंजीवी गौतम को अवैध प्रतिबंधित मादक औषधि रखकर बिक्री करने एवं परमानंद यादव द्वारा प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई करते हुए पकड़े गए इनके कब्जे से SPASCORE VON PLUS TRAMADOL नशीली दवाई के कुल 1776 नग कैप्सूल ( 978.800 ग्राम) जब तक किया गया है जिसकी कीमत 15 हजार से अधिक है साथ ही ₹4000 नगद कैश जोकि कैप्सूल के बिक्री से एकत्रित किए गए थे। कुल मिलाकर 19 हजार के करीब का जुमला पुलिस ने जप्त किया है
थाना नेवई पुलिस स्टाफ एवं एसीसीयु मिलाई संयुक्त कार्यवाही किया जाकर थाना नेवई में धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
इसके अलावा पुलिस प्रशासन के द्वारा नशे के खिलाफ प्रचार प्रसार करने एवं जनता को जागरूक करने व नशे के आदी लोगो को पुर्नवास कराने का कार्य किया जा रहा है एवं नशे अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगा। आरोपी परमांनंद यादव के विरूद्ध वर्ष 2005 में हत्या के आरोप में थाना जामुल से गिरफ्तार होकर आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था जो माननीय उच्चतम न्यायालय से जमानत पर वर्ष 2014 में रिहा हुआ। इसके पश्चात रायपुर में मंदिर हसौद रायपुर में निवासरत था जहां वर्ष 2019 में थाना मंदिर हसौद में नशीली दवाई बेचने के कारण एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई उक्त प्रकरण माननीय न्यायालय में लंबित है।
आरोपी शैलेष निर्मलकर थाना नेवई का गुण्डा बदमाश है आम नागरिको से अपील है कि इस अवैध नशे व्यापार को रोकने में पुलिस का सहयोग करें जिओ खुलकर नशा मुक्ति अभियान के लिये जिला में प्रचार प्रसार एवं जागरूता के लिये कार्यवाही जारी रहेगी।
देखिए आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या हुआ…
