

भिलाई। रोजगार दो न्याय दो को लेकर युवा कांग्रेस ने निकाला मसाल रैली।
भिलाई जिला युवा कांग्रेस द्वारा रोज़गार दो न्याय दो कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार भिलाई जिला युवा कांग्रेस द्वारा जिला उपाध्यक्ष शोएब मोहम्मद के नेतृत्व में वैशाली नगर विधानसभा में मशाल जुलूस निकाल कर युवाओं की आवाजे को बुलंद करने में अहम भूमिका निभाई गई। देश मे बढ़ रही बेरोजगारी एवं महंगाई के विरोध में युवा सड़क में उतर कर मशाल निकल कर केंद्र सरकार का विरोध किया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित जिला अध्यक्ष विभोर दुरगकर जी, प्रदेश महासचिव आदित्य सिंह जी, जुल्फिकार सिद्दीकी जी, जिला उपाध्यक्ष शिखा रॉय जी रखी बंधे शशि चंद्राकर नैना रमेश सुंदेरवा, इमाम खान जी, जिला महासचिव कुनाल पटनायक, प्रिंस शेरगिल, वैशाली नगर विधानसभा अध्यक्ष पलाश लिमेश, भिलाई नगर विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, विधानसभा महासचिव बॉबी टराज पांडेय, पीयूष, अविनाश पाल कुणाल गजबिए दीपक साहू सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
