छत्तीसगढ़
अवैध मशीनों पर वन विभाग की ने कड़ी कार्यवाही


दुर्ग जिले में लगातार मिल रही अवैध मशीनों के संचालन एवं अवैध लकड़ियों के परिवहन पर वन मंडल दुर्ग की ओर से कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में 5 जून 2023 को शिकायत के आधार पर धनोरा से रिसाली जाने वाले मार्ग पर अवैध रूप से संचालित जगन्नाथ फर्नीचर मार्ट का जांच किया गया जांच के दौरान पाया गया कि फर्नीचर मार्ट परिसर में 1नग 20 “बैंड(20 इंच मशीन) को अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था।
जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जब्ती करते हुए अवैध मशीन को सील किया गया तत्पश्चात वन अपराध प्रकरण क्र.86/09 पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही वन मंडल अधिकारी दुर्ग शशि कुमार के निर्देशानुसार उपमंडल अधिकारी मोना महेश्वरी के नेतृत्व में किया गया।
