अपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई
Trending

होली त्योहार में शांति व्यवस्था कायम करने पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

भिलाई। दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र में होली त्योहार मे शांति व्यवस्था हेतु की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही दुर्ग पुलिस द्वारा की गई। जिसके तहत 27 गुण्डा बदमाशो, निगरानी शुदा बदमाशो एवं उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हुई।

 

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा होली त्योहार के मददेनजर दुर्ग जिला में शांति व्यवस्था हेतु गुण्डा बदमाशो, निगरानी बदमाशो एवं बदमाशो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में दिनांक 20/03/2024 से 23/03/2024 तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री सुखनंदन सिंह राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छावनी के नेतृत्व में छावनी पुलिस के द्वारा क्षेत्र में सोनू उर्फ मोटा, निर्भय राम मारकण्डेय, उमेश शाह, निखिल जायसवाल, शुभम साहू , राजेश बाग, के राजा, संस्कार कुमार, कोमल सिन्हा. संजय सिंह राजू राय, एस. कमल, एन अखिल, बंदी दीप, एस राजेश, सुखदेव छुरा, एस. आकाश, डोमेन्द्र कुमार साहू, मिराज आलम, अजय बैरागी, विश्वजीत सिंह, एस. राजेश, ए. रफीक, डोमन साहू, सुरेश सिंह एवं कमल निर्मलकर के विरूद्ध थाना छावनी में प्रतिबंधात्मक धारा 151/107,116(3) जा.फौ. के तहत इस्तागाशा तैयार कर गिरफ्तार किया गया है । उक्त आरोपियो को थाना क्षेत्र मे लोक शांति भंग करने की अंदेशा पर गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । जिसे माननीय न्यायालय के आदेश के परिपालन मे जेल मे निरूद्ध किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button