

दुर्ग/ननकटठी। ग्राम ननकटठी के राजपूत भवन में हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ननकटठी के प्राचार्य श्रीमती वर्षा देवांगन के हाथों ध्वजा रोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर शाला के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, बालक, बालिकाएं, गणमान्य नागरिक, पंडित राम गोपाल तिवारी, पंडित चंपेश कृष्ण महाराज,राजपूत समाज के लोकेश्वर सिंह ठाकुर, अजय सिंह, हेमंत सिंह,पोषण सिंह, मनोजसिंह,बलदाऊसिंह, दिलीप सिंह एवं सदस्य गण।प्रदीप अग्रवाल ,धरमू मरकाम ,,गणेश अग्रवाल, बद्री यादव, पप्पू वर्मा, केदार, ,एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। अंत में मिठाई का वितरण किया गया।
